कटिहार: बिहार के कटिहार में सड़क हादसा (Road Accident In Katihar)हुआ है. दरअसल, पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के भगवान चौक की हैं. जहां ओवरलोडेड ट्रक ने राहगीर को रौंद डाला. मृतक की शिनाख्त श्यामसुंदर झा के रूप में हुई हैं. बताया जाता हैं कि पीड़ित श्यामसुंदर किसी घरेलू काम से समीप के दुकान जा रहा था.अचानक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर राहगीर को कुचल दिया. जिससे पीड़ित की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें : आम्रपाली एक्सप्रेस के पार्सल ब्रेक भान में चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार
चालक ट्रक को लोगों ने पकड़ा : हादसे के बाद मौके पर लौगों की भीड़ जुट गई. इधर वाहन चालक ट्रक लेकर भाग रहा था. तभी आक्रोशित लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घटना के बाद भाग रहे ट्रक को जब्त कर लिया हैं. जब्त ट्रक पश्चिम बंगाल नम्बर की हैं. ओवरलोडेड ट्रक पर सीमेंट लदा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं
"पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं. युवक की मृतक की शिनाख्त श्यामसुंदर झा के रूप में हुई हैं. वह घर से दुकान जा रह था. उसी दौरान सड़क हादसा हो गया."-राघवेंद्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें : कटिहार में जहर पीने से विवाहिता की मौत, पिता ने दर्ज कराया हत्या का केस
मृतक की हुई शिनाख्त : मृतक की पहचान श्यामसुंदर झा के रूप में की गई है. वह अपने घर के दुकान जा रहा था. इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के भगवान चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई. घटना को बाद घर में कोहराम मच गया. परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.