ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों से नहीं मिले CM नीतीश, आक्रोशित लोग बोले- अब वोट का सूखा पड़ेगा, कर लें तैयारी - cm nitish kumar

सीएम नीतीश के जाते ही महिलाओं ने जमकर खरी खोटी सुनाई. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि जब मुख्यमंत्री किसी से मिले ही नहीं और ना ही किसी का हाल जाना, तो ऐसे विजिट का क्या मतलब बनता है.

nitish-kumar-visits-flood-affected-area-of-katihar
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 10:25 PM IST

कटिहार: सीएम नीतीश कुमार रविवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कदवा पुहंचे. यहां उन्होंने सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया. वहीं, सीएम नीतीश ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकत कर स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद सीएम वहां से चले गए. इस बाबत आमजन काफी आक्रोशित दिखाई दिए. लोगों का कहना था कि सीएम नीतीश को उनसे मिल, उनकी तकलीफ सुननी चाहिए थी.

बता दें कि सीएम नीतीश के इस दौरे में आमजन का प्रवेश वर्जित था. सीएम के साथ जिले और प्रखंड के कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि तो थो. लेकिन आम जनता लापता थी. लिहाजा, सीएम नीतीश के जाते ही लोगों आक्रोशित हो उठे. आक्रोशित लोगों ने बिहार सरकार और सीएम नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आक्रोशित लोग

बाढ़ के बाद वोटों का सूखा झेलने को तैयार रहे सीएम!
सीएम नीतीश के जाते ही महिलाओं ने जमकर खरी खोटी सुनाई. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि जब मुख्यमंत्री किसी से मिले ही नहीं और ना ही किसी का हाल जाना, तो ऐसे विजिट का क्या मतलब बनता है. बस अगला चुनाव आने दीजिये, वोट की चोट ऐसी करेगें कि कदवा की जनता को ताउम्र याद रखेंगे.

nitish-kumar-visits-flood-affected-area-of-katihar
बॉडीगार्ड्स से घिरे सीएम

नेपाल से छोड़े गए पानी ने कटिहार के कदवा प्रखंड को काफी तबाह किया है. हालांकि, इलाके में पानी थोड़ा कम हुआ है. लेकिन अब भी कई गांव जलमग्न हैं. जिला प्रशासन ऐसे इलाके में सामुदायिक रसोई चलाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगा है.

कटिहार: सीएम नीतीश कुमार रविवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कदवा पुहंचे. यहां उन्होंने सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया. वहीं, सीएम नीतीश ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकत कर स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद सीएम वहां से चले गए. इस बाबत आमजन काफी आक्रोशित दिखाई दिए. लोगों का कहना था कि सीएम नीतीश को उनसे मिल, उनकी तकलीफ सुननी चाहिए थी.

बता दें कि सीएम नीतीश के इस दौरे में आमजन का प्रवेश वर्जित था. सीएम के साथ जिले और प्रखंड के कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि तो थो. लेकिन आम जनता लापता थी. लिहाजा, सीएम नीतीश के जाते ही लोगों आक्रोशित हो उठे. आक्रोशित लोगों ने बिहार सरकार और सीएम नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आक्रोशित लोग

बाढ़ के बाद वोटों का सूखा झेलने को तैयार रहे सीएम!
सीएम नीतीश के जाते ही महिलाओं ने जमकर खरी खोटी सुनाई. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि जब मुख्यमंत्री किसी से मिले ही नहीं और ना ही किसी का हाल जाना, तो ऐसे विजिट का क्या मतलब बनता है. बस अगला चुनाव आने दीजिये, वोट की चोट ऐसी करेगें कि कदवा की जनता को ताउम्र याद रखेंगे.

nitish-kumar-visits-flood-affected-area-of-katihar
बॉडीगार्ड्स से घिरे सीएम

नेपाल से छोड़े गए पानी ने कटिहार के कदवा प्रखंड को काफी तबाह किया है. हालांकि, इलाके में पानी थोड़ा कम हुआ है. लेकिन अब भी कई गांव जलमग्न हैं. जिला प्रशासन ऐसे इलाके में सामुदायिक रसोई चलाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगा है.

Intro:.......बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को कटिहार के बाढ़ प्रभावित कदवा के दौरे पर थे जहाँ उन्होंने सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया और अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की ....लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री कदवा से रवाना हुए तो स्थानीय बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फुट पडा और लोगों ने जमकर निजाम के खिलाफ बददुआओं की झड़ी लगा डाली ......।


Body:यह दृश्य कटिहार के बाढ़ प्रभावित इलाके कदवा का हैं जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रशासन के द्वारा चलाये गये सामुदायिक रसोईघर का निरीक्षण करने पहुँचे हैं । मुख्यमंत्री के साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारी तो हैं लेकिन जनता नहीं हैं । बताया गया कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान आमजन का प्रवेश निषेध था । बस फिर क्या था , जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामुदायिक किचेन का निरीक्षण कर वापस चले , अंदर आकर महिलायें और ग्रामीण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खरी - खोटी और बददुआ देने लगे । बाढ़पीड़ितों का कहना था कि जब मुख्यमंत्री किसी से मिले ही नहीं और ना ही किसी का हाल जाना , तो ऐसे यात्रा और विजिट का क्या मतलब ....। बस अगला चुनाव आने दीजिये , वोट की चोट ऐसी करेगें कि ताउम्र याद रखेंगे कदवा की जनता को .......।


Conclusion:गौरतलब है कि नेपाल से आये ' जल आफत ' ने कटिहार के कदवा प्रखंड को काफी तबाह किया हैं । हालाँकि अब पानी इलाके में थोड़ा कम हुआ हैं लेकिन अब भी गाँव के गाँव जलमग्न हैं और जिला प्रशासन ऐसे इलाके में सामुदायिक किचेन चलाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगा हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.