ETV Bharat / state

कार्यकर्ता के हालचाल पूछने पर भड़के नीतीश के MP, कहा- किससे कर रहे हैं बात? - कार्यकर्ता को नहीं पहचानते नेता

जेडीयू सांसद दुलाल चंद गोस्वामी पार्टी कार्यकर्ता हुमायूं अंसारी के हालचाल पूछने पर आगबबूला हो उठे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता पर कटाक्ष करते हुए उसे खरी-खोटी सुना दी.

katihar
पार्टी कार्यकर्ता के हालचाल पूछने पर भड़के सांसद दुलाल चंद गोस्वामी
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:15 AM IST

कटिहारः जिले में एक जेडीयू कार्यकर्ता को अपने नेता से हालचाल पूछने पर बेइज्जत होना पड़ा. कटिहार में सीएम नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली यात्रा पर पहुंचने से पहले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी. इसी बीच कटिहार लोक सभा के सांसद दुलाल चंद गोस्वामी से पार्टी कार्यकर्ता हुमायूं अंसारी ने हाल चाल पूछा. इस पर नेता जी भड़क उठे.

हालचाल पूछना नागवार गुजरा
मामला कोढ़ा प्रखंड के गोविंदपुर हेलीपेड के पास का है. जहां सांसद दुलाल चंद गोस्वामी को हालचाल पूछना नागवार गुजरा. उन्होंने कार्यकर्ता पर आगबबूला होते हुए भीड़ में ही उसे खरी-खोटी सुना दी. हुमांयु अंसारी जेडीयू पार्टी के बुनकर प्रकोष्ठ के महासचिव हैं.

पार्टी कार्यकर्ता के हालचाल पूछने पर भड़के सांसद दुलाल चंद गोस्वामी

कार्यकर्ता को नहीं पहचानते नेता
हुमांयु अंसारी ने कहा कि दुलाल चंद गोस्वामी हमारे नेता हैं. उनसे मिलने पर हालचाल लेना हमारा अधिकार है. उन्होंने बताया कि सांसद दुलाल चंद गोस्वामी से हालचाल पूछने पर उन्होने कटाक्ष करते हुए कहा कि आप किससे बात कर रहे हैं? बुनकर प्रकोष्ठ महासचिव ने कहा कि अगर नेता कार्यकर्ता को नहीं पहचानते तो कार्यकर्ता नेता को कब पहचानेगा.

कटिहारः जिले में एक जेडीयू कार्यकर्ता को अपने नेता से हालचाल पूछने पर बेइज्जत होना पड़ा. कटिहार में सीएम नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली यात्रा पर पहुंचने से पहले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी. इसी बीच कटिहार लोक सभा के सांसद दुलाल चंद गोस्वामी से पार्टी कार्यकर्ता हुमायूं अंसारी ने हाल चाल पूछा. इस पर नेता जी भड़क उठे.

हालचाल पूछना नागवार गुजरा
मामला कोढ़ा प्रखंड के गोविंदपुर हेलीपेड के पास का है. जहां सांसद दुलाल चंद गोस्वामी को हालचाल पूछना नागवार गुजरा. उन्होंने कार्यकर्ता पर आगबबूला होते हुए भीड़ में ही उसे खरी-खोटी सुना दी. हुमांयु अंसारी जेडीयू पार्टी के बुनकर प्रकोष्ठ के महासचिव हैं.

पार्टी कार्यकर्ता के हालचाल पूछने पर भड़के सांसद दुलाल चंद गोस्वामी

कार्यकर्ता को नहीं पहचानते नेता
हुमांयु अंसारी ने कहा कि दुलाल चंद गोस्वामी हमारे नेता हैं. उनसे मिलने पर हालचाल लेना हमारा अधिकार है. उन्होंने बताया कि सांसद दुलाल चंद गोस्वामी से हालचाल पूछने पर उन्होने कटाक्ष करते हुए कहा कि आप किससे बात कर रहे हैं? बुनकर प्रकोष्ठ महासचिव ने कहा कि अगर नेता कार्यकर्ता को नहीं पहचानते तो कार्यकर्ता नेता को कब पहचानेगा.

Intro:कटिहार

जदयू कार्यकर्ता से उलझे जदयू सांसद दुलालचंद गोस्वामी, कार्यकर्ता के हालचाल पूछे जानें पर हुए आगबबुला, कोढ़ा प्रखंड के गोविंदपुर हैलीपैड पर हुआ हँगामा, सीएम नीतीश कुमार के आगमन पर जदयू कार्यकर्ताओं की हैलीपैड पर जमी थी भीड़

Body:ANCHOR- कार्यकर्ता को अपने सांसद से हालचाल पूछने पर होना पड़ा बेइज्जत, cm नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली यात्रा पर पहुंचने से पूर्व जदयू कार्यकर्ता से उलझे कटिहार के JDU सांसद दुलालचंद गोस्वामी, कार्यकर्ता के द्वारा हालचाल पूछे जानें पर हुए आगबबुला, सीएम नीतीश कुमार के आगमन पर जदयू कार्यकर्ताओं की हैलीपैड पर जुटा था भीड़, कार्यकर्ता का नाम है हिमांयु अंसारी और पद प्रदेश महासचिव जदयू बुनकर प्रकोष्ठ।

कटिहार में cm नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली यात्रा पर पहुंचने से पूर्व cm के हेलीपेड के समीप नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी, इसी बीच जदयू कार्यकर्ता हिमायु अंसारी अपने कटिहार लोक सभा के सांसद दुलाल चंद गोस्वामी से मिलने पहुंच गए, हिमांयु अंसारी जदयू पार्टी के बुनकर प्रकोष्ठ के महासचिव हैं, कार्यकर्ता हिमायु अंसारी ने सांसद से हालचाल पूछा, हालचाल पूछना सांसद को नागवार लगा और हालचाल पूछते ही सांसद दुलाल चंद गोस्वामी अपने कार्यकर्ता पर आगबगुला हो गए और भीड़ में ही सांसद ने अपने कार्यकर्ता को तुम ताम करते हुए आगबगुला हो गए।

Byte____ हुमायूं अंसारी, प्रदेश महासचिव जदयू बुनकर प्रकोष्ठ
हंगामा ये है हमारे नेता हैं कटिहार जिला के ये हम भी कार्यकर्ता हैं जदयू के और हमलोगों का ये अधिकार है कि हमलोग अपने नेता से मिलेंगे तो क्या हाल है? हम नहीं पूंछ सकते हैं उनसे। क्या हाल है, मतलब कटाक्ष कर दिए कि हम आप किनसे बात कर रहे हैं? बात कर रहे हैं दुलाल चंद से, दुलाल चंद जी आप ये सोच रहे हैं कार्यकर्ता को नहीं पहचानते तो कार्यकर्ता आपको कब पहचानेगा?

Conclusion:जनता दल यूनाइटेड मानती है कि उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के बदौलत पार्टी मजबूत होती है और उनके बदौलत विधायक और सांसद चुने जाते हैं लेकिन कटिहार में एक सांसद का अपने कार्यकर्ताओं के प्रति इस तरह का व्यवहार बताने के लिए काफी है कि जदयू का संगठन किस कदर मजबूत है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.