कटिहार: कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 18 मतदान केंद्र पर गुरुवार की सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. वोटिंग प्रकिया शाम के 5 बजे तक जारी रहेगा. निर्वाचन क्षेत्र के 6 हजार 35 स्नातक मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग की ओर से जारी कोरोना एहतियात नियम का भी पालन किया जा रहा है.
मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि स्नातक निर्वाचन को लेकर जिले के 16 प्रखंड मुख्यालय कार्यालय सहित नगर निगम में कुल 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 6 हजार 35 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. हर बूथ पर सशस्त्र बल के अलावे जिला पुलिस भी तैनात किये गए हैं. मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
17 उम्मीदवारों के किस्मत पर लग रही मुहर
कोरोना महामारी के कारण सभी मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार समाजिक दूरी के नियम का पालन करावाते हुए मतदान करवाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र पर एक-एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया है.
मतदान केंद्र पर मतदाताओं को कोरोना से बचाव के लिए पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. उसके बाद सभी मतदाताओं को हैंड ग्लब्स भी दिया जा रहा है. ताकि मतदाता सुरक्षित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. बता दें कि कोसी निर्वाचन क्षेत्र में 6 हजार 35 मतदाता कुल 17 उम्मीदवारों की किस्मत पर मुहर लगा रहे हैं. मौके पर मौजूद स्नातक मतदाता भुवनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की जनता केवल विकास के नाम पर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
12 नवंबर को जारी किये जाएंगे परिणाम
बता दें कि विधान परिषद चुनाव के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर यानी आज मतदान हो रहा है. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों में पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण की सीटें इनमें शामिल हैं. वहीं, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पटना, दरभंगा, तिरहुत व कोसी की सीटें हैं. इन सीटों पर 22 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान जारी है. जबकि, मतगणना के बाद 12 नवंबर को परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.