कटिहार: बिहार के कटिहार में आत्महत्या (suicide in katihar) का मामला सामने आया है. एक विवाहिता ने आत्महत्या कर (Married woman committed suicide in Katihar) ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनो में कोहराम मचा हुआ है. घटना जिले के कदवा थाना क्षेत्र का है. जहां कमरे से विवाहिता का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं.
ये भी पढ़ें: Katihar News: किशोरी ने की आत्महत्या, पुलिस ने बंद कमरे से बरामद किया शव
महिला ने किया था प्रेम विवाह: दरअसल पूरा मामला जिले के कदवा थाना क्षेत्र का हैं, जहाँ भर्री इलाके में ससुराल में विवाहिता का शव बरामद किया गया. पीड़िता सविता देवी पूर्णिया जिले के बायसी इलाके की रहने वाली हैं. बताया जाता हैं कि पीड़िता सविता की भर्री के रहने वाले राजकिशोर के साथ जाने अनजाने में आंखे चार हो गयी थी. धीरे धीरे मुहब्बत का यह कारवां परवान चढ़ गया. दोनों ने जमाने की परवाह ना करते हुए अग्निदेवता को साक्षी मानकर प्रेम विवाह कर लिया. राजकिशोर शादी कर सविता को अपने साथ घर ले आया.
फोन पर कॉल आने के बाद परेशान थी विवाहिता: ससुराल में कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक ठाक चला, लेकिन अचानक पीड़िता की घर में संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने शव बरामद किया. पीड़िता के पति राजकिशोर ने बताया कि सविता बीते दो दिनों से काफी मानसिक रूप से परेशान दिख रही थी. उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया था. कॉल किसका था यह पता नहीं, लेकिन उसके बाद सविता का शव फंदे से झूलता बरामद किया गया.
"कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के भर्री इलाके में पुलिस ने एक कमरे से शव बरामद किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं." -विजय कुमार, कदवा थानाध्यक्ष