कटिहार: नेपाल के तराई इलाके में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं. नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो गई है. नतीजतन पानी गांव में घुसने लगा है. इस कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
कटिहार के कोसी और बरंडी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इस कारण फलका प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में नदी का पानी घुसने लगा है. हथवाड़ा पंचायत के हजारों लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं. वे धीरे-धीरे सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं. फलका प्रखंड का हथवाडा पंचायत पूरी तरह से जलमग्न हो गया है.
मौजूद नहीं है सरकारी व्यवस्था
इलाके में सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण केले के तने से जुगाड़ की नाव बनाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं, लोगों की मानें तो इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं, इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई है. बावजूद अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है. लोगों के घरों में पानी घुस जाने के कारण खाने-पीने का काफी समस्या हो गई है.
सड़कों पर आ गया बाढ़ का पानी
बता दें कि नदी का पानी तेजी से गांव की ओर फैलने लगा है. सड़कों के ऊपर पानी बहने लगा है. जिस कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. पानी के कारण किसानों के फसलें भी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.