ETV Bharat / state

कटिहार: फलका प्रखंड के गांवों में घुसने लगा बाढ़ का पानी, बढ़ी लोगों की परेशानी - flood in katihar

बिहार में बाढ़ के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है. पानी अब दूसरी पंचायतों और गांवों में घुसने लगा है. जिस कारण लोगों में डर का माहौल है.

कटिहार में बाढ़
कटिहार में बाढ़
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 2:19 PM IST

कटिहार: नेपाल के तराई इलाके में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं. नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो गई है. नतीजतन पानी गांव में घुसने लगा है. इस कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

kaithar
बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित

कटिहार के कोसी और बरंडी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इस कारण फलका प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में नदी का पानी घुसने लगा है. हथवाड़ा पंचायत के हजारों लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं. वे धीरे-धीरे सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं. फलका प्रखंड का हथवाडा पंचायत पूरी तरह से जलमग्न हो गया है.

kaithar
गांव में घुसा बाढ़ का पानी

मौजूद नहीं है सरकारी व्यवस्था
इलाके में सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण केले के तने से जुगाड़ की नाव बनाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं, लोगों की मानें तो इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं, इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई है. बावजूद अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है. लोगों के घरों में पानी घुस जाने के कारण खाने-पीने का काफी समस्या हो गई है.

kaithar
बाढ़ के कारण बढ़ी लोगों की परेशानी

सड़कों पर आ गया बाढ़ का पानी
बता दें कि नदी का पानी तेजी से गांव की ओर फैलने लगा है. सड़कों के ऊपर पानी बहने लगा है. जिस कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. पानी के कारण किसानों के फसलें भी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

कटिहार: नेपाल के तराई इलाके में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं. नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो गई है. नतीजतन पानी गांव में घुसने लगा है. इस कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

kaithar
बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित

कटिहार के कोसी और बरंडी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इस कारण फलका प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में नदी का पानी घुसने लगा है. हथवाड़ा पंचायत के हजारों लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं. वे धीरे-धीरे सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं. फलका प्रखंड का हथवाडा पंचायत पूरी तरह से जलमग्न हो गया है.

kaithar
गांव में घुसा बाढ़ का पानी

मौजूद नहीं है सरकारी व्यवस्था
इलाके में सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण केले के तने से जुगाड़ की नाव बनाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं, लोगों की मानें तो इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं, इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई है. बावजूद अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है. लोगों के घरों में पानी घुस जाने के कारण खाने-पीने का काफी समस्या हो गई है.

kaithar
बाढ़ के कारण बढ़ी लोगों की परेशानी

सड़कों पर आ गया बाढ़ का पानी
बता दें कि नदी का पानी तेजी से गांव की ओर फैलने लगा है. सड़कों के ऊपर पानी बहने लगा है. जिस कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. पानी के कारण किसानों के फसलें भी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.