ETV Bharat / state

बीच-बचाव के लिए आए परिवार कि धुनाई, 5 लोग जख्मी

जिले के बरारी थाना के घुसकी गांव मे जमीन संबंधी विवाद में चाचा - भतीजा में अनबन चल रहा था. जिसके बाद यह विवाद खूनी झड़प में बदल गया. इसे देख दूसरे पड़ोस बीच - बचाव को दौड़े लेकिन यह बीच - बचाव उन्हें महंगा पड़ गया.

पीड़ित
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 9:46 AM IST

कटिहार: जिले में एक परिवार के बीच -बचाव करना दूसरे परिवार को महंगा पड़ गया. पड़ोस में चाचा-भतीजे में जमीन विवाद को लेकर मार-पीट हुई. जिसे देखकर पड़ोसी बचाव के लिए आगे आए. इस मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गये.

दरअसल, जिले के बरारी थाना के घुसकी गांव मे जमीन संबंधी विवाद में चाचा - भतीजा में अनबन चल रहा था. जिसके बाद यह विवाद खूनी झड़प में बदल गया. इसे देख दूसरे पड़ोस बीच - बचाव को दौड़े लेकिन यह बीच - बचाव उन्हें महंगा पड़ गया. दबंग भतीजे ने लाठी - डण्डों से सबकी धुनाई कर दी. इसमें पांच लोग जख्मी हो गये. आनन - फानन में सभी को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीच - बचाव में आए लोगों कि पिटाई

आरोपियों के गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई जारी

कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि मामले के खिलाफ स्थानोय बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों के गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई की जा रही हैं. पीड़ितों को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

कटिहार: जिले में एक परिवार के बीच -बचाव करना दूसरे परिवार को महंगा पड़ गया. पड़ोस में चाचा-भतीजे में जमीन विवाद को लेकर मार-पीट हुई. जिसे देखकर पड़ोसी बचाव के लिए आगे आए. इस मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गये.

दरअसल, जिले के बरारी थाना के घुसकी गांव मे जमीन संबंधी विवाद में चाचा - भतीजा में अनबन चल रहा था. जिसके बाद यह विवाद खूनी झड़प में बदल गया. इसे देख दूसरे पड़ोस बीच - बचाव को दौड़े लेकिन यह बीच - बचाव उन्हें महंगा पड़ गया. दबंग भतीजे ने लाठी - डण्डों से सबकी धुनाई कर दी. इसमें पांच लोग जख्मी हो गये. आनन - फानन में सभी को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीच - बचाव में आए लोगों कि पिटाई

आरोपियों के गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई जारी

कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि मामले के खिलाफ स्थानोय बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों के गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई की जा रही हैं. पीड़ितों को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

Intro:......कटिहार में एक परिवार को बीच - बचाव करना बड़ा महँगा पड़ा ....। पड़ोस में चाचा - भतीजे में जमीन संबंधी विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा कि खूनी मारपीट होने लगी जिसे देखकर पड़ोसी परिवार बीच - बचाव करने को आगे दौड़ा और इस मारपीट में पाँच लोग जख्मी हो गये । पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं......।


Body:कटिहार सदर अस्पताल की बेड पर इलाज करा रहे लोग की यह हालत उसके गांव में हुए भीषण मारपीट के कारण हुई हैं ...। दरअसल , जिले के बरारी थाना के घुसकी गाँव मे जमीन संबंधी विवाद में चाचा - भतीजा में विवाद हो रहा था और यह खूनी झड़प में बदल गया । इसे देख दूसरे पड़ोस बीच - बचाव को दौड़े लेकिन यह बीच - बचाव उसे महँगा पड़ गया । दबंग भतीजे ने लाठी - डण्डों से धुनाई कर दी जिसमे पाँच लोग जख्मी हो गये । आनन - फानन में सभी को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ......।


Conclusion:कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि मामले के खिलाफ स्थानोय बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई की जा रही हैं .....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.