कटिहार(कदवा): कदवा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शकील अहमद खान ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की हैं. डॉ. शकील अहमद खान ने लोजपा के चंद्रभूषण ठाकुर को शिकस्त देकर जीत अपने नाम की. उनकी जीत के बाद इलाके में जश्न का माहौल नजर आया.
जीत के बाद कांग्रेस विधायक डॉ. शकील अहमद खान ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. इलाके के बाकी बचे कामों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने मतदान के लिए जनता का धन्यवाद किया और कहा कि मुझे जिसने वोट दिया वह भी मेरे हैं और जिसने नहीं दिया वह भी मेरे हैं.
मेरे जीवन का लक्ष्य ही है विकास
नवनिर्वाचित विधायक डॉ. शकील अहमद खान ने बताया कि कदवा की जनता ने अपार बहुमत से विश्वास किया और उसके विश्वास को मैं अंत तक नहीं तोडूंगा. उन्होंने बताया कि मेरे जीवन का लक्ष्य ही विकास और भाईचारा है. समाज में भाईचारा बना रहे, विकास की गति तेज हो और हम कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े यही हमारी कोशिश होगी.