ETV Bharat / state

कटिहार: लॉकडाउन बढ़ने से भक्तों में निराशा, मंदिरों में दर्शन के लिए करना पड़ेगा और इंतजार

लॉकडाउन की अवधि विस्तार के बाद सरकार के निर्देशानुसार मंदिरों के कपाट अगले आदेश तक बन्द रहेंगे. इससे जिले के पुजारियों और भक्तों में निराशा है.

Katihar
Katihar
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 5:58 PM IST

कटिहार: सरकार ने कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए 6 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इस अवधि में रोजमर्रा के सामानों को कुछ शर्तों के साथ निजी वाहन, ऑटो और टैक्सी के परिचालन में छूट दी गयी है. लेकिन धार्मिक स्थल, खेल के मैदानों और सभी प्रकार के राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक जारी रखने का फैसला किया है. लॉकडाउन की अवधि विस्तार के बाद जिले के पुजारियों और भक्तों में निराशा है.

जिले के सबसे बड़े दुर्गा मंदिर में इन दिनों वीरानी छायी है. आम दिनों में भक्तों से भरे इस मंदिर परिसर में इक्का-दुक्का लोग ही दिखते हैं. कोरोना वायरस से बचाव और लॉकडाउन के कारण माता के मंदिर के कपाट बंद हैं. लोगों को उम्मीद थी कि 16 अगस्त के बाद मंदिर के कपाट खुलने से माता के दर्शन हो सकेंगे. लेकिन लोगों को लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले से निराशा हुई है.

देखें रिपोर्ट

कपाट बंद रहने से लोगों में निराशा
सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि विस्तार के बाद सरकार के निर्देशानुसार मंदिरों के कपाट अगले आदेश तक बन्द रहेंगे. वहीं इस फैलसे से जिले के कई भक्तों का दर्द छलक पड़ा. स्थानीय लाल चन्द्र साह ने कहा कि शासन का आदेश हैं, मानना ही पड़ेगा. लेकिन माता के दर्शन नहीं होने से मन नहीं लगता. माता से इतना लगाव है कि मंदिर के बाहर से दर्शन कर घर लौट जाते हैं. मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है. वहीं मंदिर के पुजारी गौरीकान्त पाठक 'शशि' ने कहा कि लॉकडाउन के विस्तार का जो आदेश हुआ है, वह मानना ही पड़ेगा. लेकिन कपाट बन्द होने से सभी में निराशा है.

कटिहार: सरकार ने कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए 6 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इस अवधि में रोजमर्रा के सामानों को कुछ शर्तों के साथ निजी वाहन, ऑटो और टैक्सी के परिचालन में छूट दी गयी है. लेकिन धार्मिक स्थल, खेल के मैदानों और सभी प्रकार के राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक जारी रखने का फैसला किया है. लॉकडाउन की अवधि विस्तार के बाद जिले के पुजारियों और भक्तों में निराशा है.

जिले के सबसे बड़े दुर्गा मंदिर में इन दिनों वीरानी छायी है. आम दिनों में भक्तों से भरे इस मंदिर परिसर में इक्का-दुक्का लोग ही दिखते हैं. कोरोना वायरस से बचाव और लॉकडाउन के कारण माता के मंदिर के कपाट बंद हैं. लोगों को उम्मीद थी कि 16 अगस्त के बाद मंदिर के कपाट खुलने से माता के दर्शन हो सकेंगे. लेकिन लोगों को लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले से निराशा हुई है.

देखें रिपोर्ट

कपाट बंद रहने से लोगों में निराशा
सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि विस्तार के बाद सरकार के निर्देशानुसार मंदिरों के कपाट अगले आदेश तक बन्द रहेंगे. वहीं इस फैलसे से जिले के कई भक्तों का दर्द छलक पड़ा. स्थानीय लाल चन्द्र साह ने कहा कि शासन का आदेश हैं, मानना ही पड़ेगा. लेकिन माता के दर्शन नहीं होने से मन नहीं लगता. माता से इतना लगाव है कि मंदिर के बाहर से दर्शन कर घर लौट जाते हैं. मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है. वहीं मंदिर के पुजारी गौरीकान्त पाठक 'शशि' ने कहा कि लॉकडाउन के विस्तार का जो आदेश हुआ है, वह मानना ही पड़ेगा. लेकिन कपाट बन्द होने से सभी में निराशा है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.