कटिहार: कुख्यात अपराधी मोहना ठाकुर भागलपुर से गिरफ्तार हो गया है. उसे भागलपुर जिले के कजरैली थाना क्षेत्र से अरेस्ट किया गया है. पुलिस मोहना को कटिहार लाने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मोस्टवांटेड मोहना ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए कटिहार और भागलपुर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जुटी थी.
ये भी पढ़ें: Katihar Gangwar: 'अभी 20 विकेट और गिराएंगे', मोहन ठाकुर की धमकी
मोहना ठाकुर भागलपुर से गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि इसी बीच सोमवार को उसके भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. जिसके तहत आरोपी मोहना ठाकुर को धर दबोचा गया. उन्होंने बताया कि आरोपी मोहना ठाकुर से पुलिस आवश्यक पूछताछ में जुटी है. उसके पास से कुछ आर्म्स भी बरामद हुए हैं.
गैंगवार में छह लोगों की हुई थी हत्या: आपको याद दिलाएं कि पिछले साल दिसंबर महीने में सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र में मोहना ठाकुर और सुनील यादव गिरोह के बीच सीधी भिड़ंत हुई थी. जिसमें मोहना ठाकुर गिरोह ने छह लोगों की निर्मम हत्या कर गंगा नदी में बहा डाला था. बरारी थाने में इसको लेकर मामला दर्ज किया गया था. वहीं मामला गरमाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को जांच का निर्देश दिया था.
कौन है कुख्यात मोहना ठाकुर?: मोस्टवांटेड मोहना ठाकुर पुलिस फाइलों में दियारा इलाके का कुख्यात अपराधी माना जाता हैं. जिसके खिलाफ कटिहार के अलावे पूर्णिया, भागलपुर और झारखंड के साहेबगंज समेत कई जिलों में प्राथमिकी दर्ज है. उसका गिरोह तब सुर्खियों में आया, जब बीते वर्ष सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र में उसने सुनील यादव गिरोह के छह लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें: Katihar Gangwar: पुलिस ने कुख्यात मोहन ठाकुर के लेफ्ट हैंड राजेश ठाकुर को दबोचा
ये भी पढ़ें: Gang War In Katihar: सिलसिलेवार हत्या के बाद जागा पुलिस मुख्यालय, SIT गठित
ये भी पढ़ें: कटिहार दियारा में गैंगवार: CID को सौंपा गया जांच का जिम्मा
यह भी पढ़ें: कटिहार में गैंगवार: सूरत से गिरफ्तार शूटरों ने खोले राज, कत्लेआम के हथियार बरामद