कटिहारः जिले में कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसारता जा रहा है. 5 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद मरीजों की संख्या दहाई अंक में पहुंच गई. कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया है. जिसमें एक छह महीने की मासूम भी शामिल है.
5 नए मरीज
पांच नए मरीजों में कदवा प्रखंड की 25 वर्षीया महिला, सहायक थाना अंतर्गत लोहिया नगर के 36 वर्षीय पुरुष, कोढ़ा प्रखंड के दो पुरुष और एक छह महीने की मासूम भी शामिल है. कटवा की पॉजिटिव महिला अपने पति से संक्रमित हुई है. कोढ़ा के दोनों पुरुष और बच्ची एक ही परिवार से है. तीनों घर की संक्रमित महिला से पॉजिटिव हुए हैं. जबकि लोहिया नगर का मरीज बंगाली पाड़ा के संक्रमित के संपर्क में आया था.
डोर-टू-डोर होगी स्क्रीनिंग
जिला प्रशासन नए इलाके को सील कर कंटेंमेंट जोन बनाने में जुटा है. यहां आवाजाही पर रोक रहेगी. पुलिस की तैनाती की जा रही है. साथ ही स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेंगे.