कटिहार: बिहार में अनलॉक- 1 में बीजेपी की वर्चुअल रैली के बाद सियासत तेज हो गई है. जेडीयू सोशल मीडिया के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के तैयारियों में जुटने के लिए तैयार कर रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कटिहार के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया. साथ ही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार की ओर से किये गये विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने की अपील की.
विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने की अपील
कटिहार में मोबाइल पर जूम ऐप के जरिये सीएम नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं से घर बैठे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं. साथ ही जिले में पार्टी संगठन की स्थिति पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. इस दौरान सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव समय पर ही होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिये सोशल मीडिया और वर्चुअल माध्यम ही लोगों से संवाद का बेहतर तरीका है. सीएम ने कार्यकर्ताओं से सरकार के कार्यकाल में शुरू की गयी योजनाओं की जानकारी देने की अपील की.
सोशल मीडिया के जरिये चुनाव की तैयारी
हसनगंज प्रखण्ड जेडीयू अध्यक्षा नंदिनी विश्वास ने बताया कि सीएम ने प्रवासी मजदूरों के लिये किये जा रहे कामकाज की जानकारी देते हुए कोरोना से संबंधित फीडबैक भी लिया. उन्होंने कहा कि बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी है और सोशल मीडिया के जरिये चुनावी बिगुल बज गया है.