लखीसराय: बिहार के लखीसराय में एक साथ दो युवकों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना कजरा थाना क्षेत्र के लखना मोड़ के पास की है. घटनास्थल के पास से एक बाइक बरामद की गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना को एक्सीडेंट मान रही है. किसी ने हादसा होते नहीं देखा.
क्या है घटनाः मृतक की पहचान कजरा थाना क्षेत्र के लखना गांव निवासी अर्जुन कुमार एवं धीरज कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि दोनों दो बाइक से रात में कजरा बाजार रेलवे स्टेशन गया था. देर रात तक जब दोनों घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की. उस वक्त तो कुछ पता नहीं चला. सोमवार की सुबह में लखना मोड़ के समीप दोनों युवक की लाश मिली. शव मिलते ही चीख पुकार मच गयी.
एक्सीडेंट की आशंकाः लखीसराय जिले के लखना के मुखिया अशोक पासवान ने बताया कि पुलिस गश्ती दलों के द्वारा सूचना मिली. जाकर देखा तो दो लड़का लखना गांव का था. ऐसा लगता है कि दोनों सड़क हादसे का शिकार हो गया. महिला को पहुंचाने रेलवे स्टेशन गया था. एक ही मोटर साइकिल से दोनों लौट रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि इसी दौरान दोनों हादसे का शिकार हो गया होगा.
"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा. लेकिन जो सूचना मिली है कि रात्रि को दो बाइक गांव से एक महिला को पहुंचाने रेलवे स्टेशन गये थे. सीसीटीवी खंगाला गया तो पता चला कि रात्रि को दो बाइक गांव से निकली, लेकिन वापसी के समय एक ही बाइक से दो लोग लौटे. मामले की जांच की जा रही है."- अजय कुमार, लखीसराय एसपी
इसे भी पढ़ेंः महिला को मिल्क वाहन ने रौंदा, मौके पर एक की मौत दूसरा घायल