कटिहार: बिहार के कटिहार में लेडी कांस्टेबल प्रभा हत्याकांड (Lady Constable Prabha Murder Case) में नागपुर से दबोचे गए दोनों आरोपी को कटिहार लाया गया है. पुलिस ने लेडी कांस्टेबल प्रभा भारती मर्डर केस में नागपुर से दो अरोपियो को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद देर रात कड़ी सुरक्षा में दोनों को कटिहार लाया गया. इसे लेकर कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि यह वारदात पुलिस के लिए अस्मिता और चैलेंज जैसा था, अब पुलिस पूरे मामले की स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाएगी.
पढ़ें-Katihar Crime News: लेडी कॉन्स्टेबल प्रभा मर्डर केस में महाराष्ट्र के नागपुर से दो आरोपी गिरफ्तार
नागपुर से दो आरोपी गिरफ्तार: इस घटना पर नगर थाने में देर रात जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते आठ फरवरी को जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवाड़ा के पास हथियारबंद अपराधियों ने प्रभा भारती की गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में नामजद सात आरोपियों में से तीन आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि मुख्य अभियुक्त छोटू उर्फ हसन और रॉकी उर्फ सज्जाद फरार हो गये थे.
स्पेशल टीम बना कर हुई गिरफ्तारी: पुलिस ने इस मामले में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था जिसके बाद टीम ने आरोपियों का पीछा करते कई राज्य और रास्ते में आने वाले करीब दो सौ सीसीटीवी की पड़ताल की. जिसके बाद महाराष्ट्र के नागपुर में दोनों आरोपियों को पुलिस ने धड़ दबोचा. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि वारदात की मुख्य वजह ब्रेकअप होना था. जो घटना के ढाई महीने पहले हुआ था और इसके बाद से दोनों के बीच तनातनी चल रही थी. वारदात के समय भी दोनों के बीच काफी जुबानी बहस हुई और फिर आरोपी ने गोली चला कर हत्या कर दी.
"वारदात की मुख्य वजह ब्रेकअप होना था. जो घटना के ढाई महीने पहले हुआ था और इसके बाद से दोनों के बीच तनातनी चल रही थी. वारदात के समय भी दोनों के बीच काफी जुबानी बहस हुई और फिर आरोपी ने गोली चला कर हत्या कर दी."-जितेन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक, कटिहार