ETV Bharat / state

'बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या सिर्फ असम नहीं, पूरे देश में है' - भुवनेश्वर कलिता

भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या सिर्फ असम तक सीमित नहीं हैं. एनआरसी असम ही नहीं बल्कि बिहार, बंगाल, सीमांचल समेत पूरे राष्ट्र में लागू होनी चाहिये.

भुवनेश्वर कलिता, सांसद
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 8:52 AM IST

कटिहार : जिले के मिरचाईबाड़ी प्रशाल भवन में भारतीय जनता पार्टी ने अनुच्छेद 370 और 35A को लेकर जनजागरण अभियान का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जिले के तमाम विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, विधानपार्षद, पार्टी पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय नेता और सांसद भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या सिर्फ असम तक सीमित नहीं हैं. बल्कि देश के दूसरे प्रान्तों में भी घुसपैठियों की समस्या है. एनआरसी असम ही नहीं बल्कि बिहार, बंगाल, सीमांचल समेत पूरे राष्ट्र में लागू होनी चाहिये.

'पूरे देश में हो रहा यह कार्यक्रम'
भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देश में हो रहा है और पूरे देश में लाखों की संख्या में लोग जनजागरण अभियान से जुड़ गये हैं. क्योंकि अनुच्छेद 370 और 35 ए का जो विलोप हुआ है, वह एक बड़ा इतिहास और ऐतिहासिक परिक्षेप है. जिसे लोगों के बीच ले जाना है. सांसद भुवनेश्वर कलिता ने बताया कि एनआरसी असम से शुरू हुई, असम में घुसपैठ की समस्या को देखते हुए अभी वहां एनआरसी का काम खत्म हुआ है. लेकिन हमलोग उससे संतुष्ट नहीं हैं. इसे आगे और मजबूत बनाना है.

भुवनेश्वर कलिता का बयान

रामजन्मभूमि विवाद मुद्दे का जल्द होगा समाधान
उन्होंने कहा कि यह अधूरी एनआरसी है. इसको हम सम्पूर्ण नहीं मानेगें. इसे आगे सम्पूर्ण करना होगा. इसे असम ही नहीं, पूरे राष्ट्र में लागू करना पड़ेगा. इसके साथ ही भाजपा नेता भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि रामजन्मभूमि विवाद मुद्दे का जल्द समाधान होने वाला है. उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में हैं. लेकिन जो भी लोगों की मंशाये हैं. वह जरूर पूर्ण होगी.

कटिहार : जिले के मिरचाईबाड़ी प्रशाल भवन में भारतीय जनता पार्टी ने अनुच्छेद 370 और 35A को लेकर जनजागरण अभियान का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जिले के तमाम विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, विधानपार्षद, पार्टी पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय नेता और सांसद भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या सिर्फ असम तक सीमित नहीं हैं. बल्कि देश के दूसरे प्रान्तों में भी घुसपैठियों की समस्या है. एनआरसी असम ही नहीं बल्कि बिहार, बंगाल, सीमांचल समेत पूरे राष्ट्र में लागू होनी चाहिये.

'पूरे देश में हो रहा यह कार्यक्रम'
भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देश में हो रहा है और पूरे देश में लाखों की संख्या में लोग जनजागरण अभियान से जुड़ गये हैं. क्योंकि अनुच्छेद 370 और 35 ए का जो विलोप हुआ है, वह एक बड़ा इतिहास और ऐतिहासिक परिक्षेप है. जिसे लोगों के बीच ले जाना है. सांसद भुवनेश्वर कलिता ने बताया कि एनआरसी असम से शुरू हुई, असम में घुसपैठ की समस्या को देखते हुए अभी वहां एनआरसी का काम खत्म हुआ है. लेकिन हमलोग उससे संतुष्ट नहीं हैं. इसे आगे और मजबूत बनाना है.

भुवनेश्वर कलिता का बयान

रामजन्मभूमि विवाद मुद्दे का जल्द होगा समाधान
उन्होंने कहा कि यह अधूरी एनआरसी है. इसको हम सम्पूर्ण नहीं मानेगें. इसे आगे सम्पूर्ण करना होगा. इसे असम ही नहीं, पूरे राष्ट्र में लागू करना पड़ेगा. इसके साथ ही भाजपा नेता भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि रामजन्मभूमि विवाद मुद्दे का जल्द समाधान होने वाला है. उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में हैं. लेकिन जो भी लोगों की मंशाये हैं. वह जरूर पूर्ण होगी.

Intro:.......' बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या सिर्फ असम तक सीमित नहीं हैं बल्कि देश के दूसरे प्रान्तों में भी घुसपैठियों की समस्या हैं ....। इसमें एनआरसी असम ही क्यों बल्कि बिहार , बंगाल....सीमाँचल समेत पूरे राष्ट्र में सब जगह लागू होनी चाहिये " ....। यह कहना हैं भाजपा नेता और साँसद भुवनेश्वर कलिता का .....। साँसद बी. कलिता भाजपा द्वारा कटिहार में आयोजित जनजागरण अभियान में शिरकत करने के बाद ' ईटीवी भारत ' से बात कर रहे थे......। उन्होंने बताया कि राममन्दिर का मुद्दा जल्द समाधान होने वाला हैं......।


Body:यह दृश्य कटिहार के मिरचाईबाड़ी प्रशाल भवन का हैं जहाँ भारतीय जनता पार्टी द्वारा कश्मीर से धारा - 370 और 35 - ए को भारत सरकार द्वारा खत्म किये जाने के बाद जनजागरण अभियान का आयोजन किया गया हैं । इस कार्यक्रम में जिले के तमाम विधायक , पूर्व विधायक , साँसद , विधानपार्षद , पार्टी पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया । इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय नेता और साँसद भुवनेश्वर कलिता ने बताया कि आगे देश को मजबूत बनाना हैं , भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाना हैं , कश्मीर से धारा - 370 और 35 - ए के विलोपीकरण में भाजपा को जो सफलता मिली हैं उसको जनजागरण अभियान मिले और यह कार्यक्रम पूरे देश में हो रहा है और पूरे देश मे लाखों की संख्या में लोग इससे जुड़ गये हैं क्योंकि धारा - 370 और 35 - ए का जो विलोप हुआ , वह एक बड़ा इतिहास और ऐतिहासिक परिक्षेप हैं , जिसे लोगों के बीच ले जाना हैं .....। लोगों को समझाना हैं और जो लोग इससे प्रेरित होकर मजबूत भारत बनाने के लिये , मजबूत राष्ट्र बनाने के लिये आगे बढ़े । साँसद भुवनेश्वर कलिता ने बताया कि एनआरसी असम से शुरू हुई , असम में घुसपैठ की समस्या को देखते हुए अभी वहाँ एनआरसी का काम ख़त्म हुआ हैं , एनआरसी निकल चुकी हैं लेकिन हमलोग उससे संतुष्ट नहीं हैं , इसे आगे और कुछ मजबूत बनाना हैं , काम करने हैं और संस्कार बनाने है । इसको सम्पूर्ण नहीं मानेगें , यह अधूरा एनआरसी है , आगे सम्पूर्ण करना होगा , संस्कार लाने होंगें और असम ही क्यों , पूरे राष्ट्र में लागू करना पड़ेगा .......।


Conclusion:भाजपा नेता और साँसद भुवनेश्वर कलिता ने बताया कि रामजन्मभूमि विवाद का मुद्दा जल्द समाधान होने वाला हैं । सुप्रीम कोर्ट में हैं और सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हैं लेकिन जो भी लोगों की मंशाये हैं , वह जरूर पूर्ण होगी .......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.