ETV Bharat / state

कैमूर: संदेहास्पद स्थिति में युवक का मिला शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या का आरोप - कैमूर में युवक की हत्या

प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर एक युवक की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. युवक का शव उसके घर के बाहर अचेत अवस्था में दरवाजा पर पड़ा हुआ मिला. हालांकि इस मामले में 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.

युवक का मिला शव
युवक का मिला शव
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 8:46 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा बाजार में प्रेम-प्रसंग मामले को लेकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक युवक की पहचान ग्राम हाटा के निवासी राजेश गुप्ता के 22 वर्षीय पुत्र शिव शंकर गुप्ता के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना पर मौके पर एसडीपीओ सुनीता कुमारी सहित थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के माध्यम से घटनास्थल पर जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

प्रेम-प्रसंग का मामला
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक युवक शिव शंकर गुप्ता का पड़ोस की ही रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था. जो लंबे समय से चला आ रहा था. लोगों का कहना है कि मृतक युवक पड़ोस के ही रहने वाले प्रेम केसरी के यहां बक्सा बनाने का कार्य करता था. जिससे उसकी प्रतिदिन की आमदनी लगभग 5 से 700 रुपये के करीब हो जाती थी. वह सारा पैसा अपनी प्रेमिका के ऊपर ही खर्च करता था. बीते 24 दिसंबर को कथित प्रेमिका के माध्यम से मृतक युवक से 4 हजार रुपये की मांग की गई थी. पैसा न रहने की स्थिति में युवक ने पैसे नहीं दिया. इस बात पर युवती युवक का मोबाइल लेकर भाग गई. जिसके पीछे-पीछे लड़का मोबाइल लेने के लिए युवती के घर चला गया.

युवक का मिला शव
युवक का मिला शव

युवक के साथ जमकर मारपीट
युवती के घर में मौजूद लड़की के तीन भाई राकेश चौरसिया, राधेश्याम चौरसिया और संतोष चौरसिया सहित घर में अन्य सदस्य उपस्थित थे. वहीं घर में उपस्थित लोगों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान बीच बचाव करने के लिए जब युवक के घरवाले पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई. जिसमें युवक के छोटे भाई राजन गुप्ता और पिता राजेश गुप्ता को भी चोटें आई. जिसके बाद उसी शाम लड़की वालों ने किसी व्यक्ति को युवक के दरवाजे पर भेज के गाली-गलौज भी करवाई और धमकी भी दी गई. जिसके कुछ समय बाद लड़की के परिजनों के माध्यम से चैनपुर थाने को भी सूचना दी गई.

युवक का मिला शव
जांच करने पहुंची पुलिस

युवती के परिजनों ने कराया पंचायत
इस सूचना के बाद जब पुलिस पहुंची तो युवक गंभीर रूप से घायल था. जिसे पकड़कर पुलिस ले जाने लगी. जिस पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. स्थानीय लोगों का कहना था कि लड़के की भी बिल्कुल भी गलती नहीं है. स्थानीय ग्रामीणों के दबाव में पुलिस ने लड़के को छोड़ दिया. जिसके दूसरे दिन किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से युवती के परिजनों के माध्यम से कुछ लोगों को बुलवाकर पंचायती करवाया गया. उस पंचायती में गांव के ही दाउ केसरी और बीडीसी अनंत लाल, मनोज गुप्ता और विनोद सेठ सहित कुछ अन्य लोग मौजूद रहे. पंचायत करने वाले लोगों के माध्यम से एकतरफा पंचायती की गई. इसके साथ ही फैसला सुनाया गया कि लड़के की गलती है. इसके बाद सजा के रूप में प्रेमिका के हाथों सैंडल से बीच पंचायत में युवक को पिटवाया गया. इसके साथ ही थूक गिराकर उससे चटवाया गया. जिसके बाद युवक घर चला गया. वहीं छीना हुआ मोबाइल युवक को वापस नहीं मिला.

युवक का मिला शव
मौत की जानकारी लेते अधिकारी

अचेत अवस्था में मिला शव
इस घटना के बाद अगले दिन सुबह 4 बजे मृतक शिव शंकर गुप्ता घर के दरवाजे पर अचेत अवस्था में मिला. इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने आवेदन देकर 5 लोगों के विरुद्ध नामजद हत्या का आरोप लगाया गया है. इस दिए गए आवेदन में मृतक के पिता ने बताया है कि सीमा चौरसिया पिता महेंद्र चौरसिया के साथ उनके पुत्र का 2 वर्षों से प्रेम संपर्क था. जिस कारण लड़की के परिजन नाराज थे.

पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज
मृतक महेंद्र प्रसाद चौरसिया के पिता नगीना चौरसिया और उनके 3 पुत्र राकेश चौरसिया, राधेश्याम चौरसिया, संतोष चौरसिया और सभी ग्राम हाटा के निवासी और संतदुबे पिता गुलाब दुबे समेत पांच लोगों के विरुद्ध हत्या करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों के माध्यम से दिए गए आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है.

युवक का मिला शवपांच लोगों को खिलाफ मामला दर्ज

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा बाजार में प्रेम-प्रसंग मामले को लेकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक युवक की पहचान ग्राम हाटा के निवासी राजेश गुप्ता के 22 वर्षीय पुत्र शिव शंकर गुप्ता के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना पर मौके पर एसडीपीओ सुनीता कुमारी सहित थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के माध्यम से घटनास्थल पर जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

प्रेम-प्रसंग का मामला
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक युवक शिव शंकर गुप्ता का पड़ोस की ही रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था. जो लंबे समय से चला आ रहा था. लोगों का कहना है कि मृतक युवक पड़ोस के ही रहने वाले प्रेम केसरी के यहां बक्सा बनाने का कार्य करता था. जिससे उसकी प्रतिदिन की आमदनी लगभग 5 से 700 रुपये के करीब हो जाती थी. वह सारा पैसा अपनी प्रेमिका के ऊपर ही खर्च करता था. बीते 24 दिसंबर को कथित प्रेमिका के माध्यम से मृतक युवक से 4 हजार रुपये की मांग की गई थी. पैसा न रहने की स्थिति में युवक ने पैसे नहीं दिया. इस बात पर युवती युवक का मोबाइल लेकर भाग गई. जिसके पीछे-पीछे लड़का मोबाइल लेने के लिए युवती के घर चला गया.

युवक का मिला शव
युवक का मिला शव

युवक के साथ जमकर मारपीट
युवती के घर में मौजूद लड़की के तीन भाई राकेश चौरसिया, राधेश्याम चौरसिया और संतोष चौरसिया सहित घर में अन्य सदस्य उपस्थित थे. वहीं घर में उपस्थित लोगों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान बीच बचाव करने के लिए जब युवक के घरवाले पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई. जिसमें युवक के छोटे भाई राजन गुप्ता और पिता राजेश गुप्ता को भी चोटें आई. जिसके बाद उसी शाम लड़की वालों ने किसी व्यक्ति को युवक के दरवाजे पर भेज के गाली-गलौज भी करवाई और धमकी भी दी गई. जिसके कुछ समय बाद लड़की के परिजनों के माध्यम से चैनपुर थाने को भी सूचना दी गई.

युवक का मिला शव
जांच करने पहुंची पुलिस

युवती के परिजनों ने कराया पंचायत
इस सूचना के बाद जब पुलिस पहुंची तो युवक गंभीर रूप से घायल था. जिसे पकड़कर पुलिस ले जाने लगी. जिस पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. स्थानीय लोगों का कहना था कि लड़के की भी बिल्कुल भी गलती नहीं है. स्थानीय ग्रामीणों के दबाव में पुलिस ने लड़के को छोड़ दिया. जिसके दूसरे दिन किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से युवती के परिजनों के माध्यम से कुछ लोगों को बुलवाकर पंचायती करवाया गया. उस पंचायती में गांव के ही दाउ केसरी और बीडीसी अनंत लाल, मनोज गुप्ता और विनोद सेठ सहित कुछ अन्य लोग मौजूद रहे. पंचायत करने वाले लोगों के माध्यम से एकतरफा पंचायती की गई. इसके साथ ही फैसला सुनाया गया कि लड़के की गलती है. इसके बाद सजा के रूप में प्रेमिका के हाथों सैंडल से बीच पंचायत में युवक को पिटवाया गया. इसके साथ ही थूक गिराकर उससे चटवाया गया. जिसके बाद युवक घर चला गया. वहीं छीना हुआ मोबाइल युवक को वापस नहीं मिला.

युवक का मिला शव
मौत की जानकारी लेते अधिकारी

अचेत अवस्था में मिला शव
इस घटना के बाद अगले दिन सुबह 4 बजे मृतक शिव शंकर गुप्ता घर के दरवाजे पर अचेत अवस्था में मिला. इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने आवेदन देकर 5 लोगों के विरुद्ध नामजद हत्या का आरोप लगाया गया है. इस दिए गए आवेदन में मृतक के पिता ने बताया है कि सीमा चौरसिया पिता महेंद्र चौरसिया के साथ उनके पुत्र का 2 वर्षों से प्रेम संपर्क था. जिस कारण लड़की के परिजन नाराज थे.

पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज
मृतक महेंद्र प्रसाद चौरसिया के पिता नगीना चौरसिया और उनके 3 पुत्र राकेश चौरसिया, राधेश्याम चौरसिया, संतोष चौरसिया और सभी ग्राम हाटा के निवासी और संतदुबे पिता गुलाब दुबे समेत पांच लोगों के विरुद्ध हत्या करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों के माध्यम से दिए गए आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है.

युवक का मिला शवपांच लोगों को खिलाफ मामला दर्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.