कैमूर : जिला मुख्यालय भभुआ में एनसीसी की महिला बटालियन द्वारा खुद मास्क बनाकर लोगों के बीच निःशुल्क वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में महिला बटालियन की टीम यूपी-बिहार कर्मनाशा बॉर्डर पर बने चेकपोस्ट पहुंचकर दूसरे प्रदेशों से लौट रहें बिहारियों में निःशुल्क मास्क का वितरण किया.
बॉर्डर पर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज अहमद और एडीएम सुमन कुमार सहित मौजूद अन्य पदाधिकारियों ने महिला एनसीसी बटालियन के इस पहल की न सिर्फ सराहना की बल्कि उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया.
300 लोगों के बीच निःशुल्क मास्क का किया वितरण
एनसीसी की 27 वीं बटालियन महिला कैडर की श्वेता कुमारी ने बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है. इस बटालियन के सभी महिला एनसीसी ने अपने-अपने घरों में खुद के सेविंग से मास्क बनाना शुरू किया और फिर जरूरतमंदों के बीच निःशुल्क वितरण शुरू कर दिया है. अभी तक उन्होंने 300 लोगों के बीच मास्क का वितरण कर दिया है और आगे भी करते आएंगी.
कोरोना के जंगे मैदान में मौजूद है महिला कैडर
लेफ्टनेन्ट नीलम सिंह ने बताया कि उनकी बटालियन के वैसी सभी लड़कियां जिनका घर शहर में है, वे सब एक जगह मिलकर मास्क बनाती हैं. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में दूसरे प्रदेशों से बिहार लौट रहे बिहारियों के बीच यूपी-बिहार के कर्मनाशा बॉर्डर पर करीब 300 लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की अवधि तक उनकी बटालियन लोगों की हर संभव मदद करने के लिए कोरोना के जंगे मैदान में मौजूद है.