ETV Bharat / state

कैमूर: स्कूल बना शराबियों का अड्डा, ग्रामीणों ने लगाया ताला - स्कूल में शराबियों का अड्डा

कैमूर में शराब और जुआ से परेशान ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला लगा दिया है. इसकी शिकायत प्रधानाध्यापिका ने बीडीओ से की है.

kaimur
स्कूल बना शराबियों का अड्डा
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:13 PM IST

कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देउआं में स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय शराबियों और जुआरियों का अड्डा बन चुका है. आलम यह है कि देर रात तक शराब पीने का दौर और जुआ खेलने का सिलसिला चलता रहता है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाने में भी की है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में लगाए गए ताले के ऊपर ताला लगा कर अपना आक्रोश प्रकट किया.

प्रधानाध्यापिका ने दिया आवेदन
इस मामले में न्यू प्राथमिक विद्यालय देउआं की प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार के पास आवेदन देकर विद्यालय में ताला लगने पर चुनाव कार्य बाधित होने की आशंका जाहिर करते हुए शिकायत की गई है.

शराब पीने वालों का जमावड़ा
आवेदन में विद्यालय की प्रभारी गीता कुमारी ने बताया है कि विद्यालय परिसर में शाम सात बजे से रात बारह बजे तक प्रतिदिन जुआरियों और शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है. दो माह पहले विद्यालय से राशन, गैस सिलेंडर, पंखा, झंडा लहराने वाला पाइप, माइक, खेलकूद की सामग्री सहित ऑफिस के अन्य सामान दीवाल तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था.

चैनपुर थाना को दी गई सूचना
इसकी सूचना चैनपुर थाने, बीईओ और डीईओ कार्यालय में आवेदन के माध्यम से दी गई थी. गांव वाले लोगों से पूछने पर मालूम हुआ कि गांव के लोगों ने उन्हें कई बार मना करने का प्रयास किया. लेकिन उक्त लोग बदमाश प्रकृति के हैं. जिस कारण से अवैध हथियार दिखाकर डरा धमका कर भाग निकले.

चुनाव कार्य बाधित होने की संभावना
विद्यालय के कैंपस में दारू की बोतल, नमकीन की खाली पैकेट, गिलास सिगरेट की खाली डब्बा लगातार पाया जाता है. जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग गांव के लोगों के पास भी है. किसी तरह की कोई कार्यवाही ना होते देख गांव वालों ने स्कूल में डबल ताला लगा दिया है. जिससे चुनाव का कार्य बाधित होने की संभावना है.

क्या कहते हैं ग्रामीण
इस मामले में स्थानीय ग्रामीण माधव सिंह, अतुल सिंह, पंकज सिंह, अजय सिंह आदि लोगों ने बताया कि विद्यालय में प्रतिदिन शाम से देर रात तक शराब और जुआ खेला जाता है. जब मना किया गया तो उल्टा बंदूक दिखा कर ग्रामीणों को धमकाया गया. जिसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई. यहां तक कि रास्ते से गुजर रहे गस्ती पार्टी को भी रुकवा कर इसकी सूचना दी गई.

प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई
बार-बार कहने के बावजूद भी काफी विलंब से लोग आए. जिस वजह से जुआ खेलने वाले तब तक भाग निकले. जिसके बाद लोगों ने थाने में इसकी शिकायत भी की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने आवेदन दिया है. जिसमें चोरी की और विद्यालय में असामाजिक लोगों के शराब और जुआ खेलने की बात कही गई है.

विद्यालय में लगाया ताला
साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला लगाने की भी बात कही है. उक्त मामले में चैनपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और चैनपुर थाने को निर्देश दिया जा रहा है. ताकि उक्त मामले में तत्काल कार्रवाई करें.

कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देउआं में स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय शराबियों और जुआरियों का अड्डा बन चुका है. आलम यह है कि देर रात तक शराब पीने का दौर और जुआ खेलने का सिलसिला चलता रहता है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाने में भी की है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में लगाए गए ताले के ऊपर ताला लगा कर अपना आक्रोश प्रकट किया.

प्रधानाध्यापिका ने दिया आवेदन
इस मामले में न्यू प्राथमिक विद्यालय देउआं की प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार के पास आवेदन देकर विद्यालय में ताला लगने पर चुनाव कार्य बाधित होने की आशंका जाहिर करते हुए शिकायत की गई है.

शराब पीने वालों का जमावड़ा
आवेदन में विद्यालय की प्रभारी गीता कुमारी ने बताया है कि विद्यालय परिसर में शाम सात बजे से रात बारह बजे तक प्रतिदिन जुआरियों और शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है. दो माह पहले विद्यालय से राशन, गैस सिलेंडर, पंखा, झंडा लहराने वाला पाइप, माइक, खेलकूद की सामग्री सहित ऑफिस के अन्य सामान दीवाल तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था.

चैनपुर थाना को दी गई सूचना
इसकी सूचना चैनपुर थाने, बीईओ और डीईओ कार्यालय में आवेदन के माध्यम से दी गई थी. गांव वाले लोगों से पूछने पर मालूम हुआ कि गांव के लोगों ने उन्हें कई बार मना करने का प्रयास किया. लेकिन उक्त लोग बदमाश प्रकृति के हैं. जिस कारण से अवैध हथियार दिखाकर डरा धमका कर भाग निकले.

चुनाव कार्य बाधित होने की संभावना
विद्यालय के कैंपस में दारू की बोतल, नमकीन की खाली पैकेट, गिलास सिगरेट की खाली डब्बा लगातार पाया जाता है. जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग गांव के लोगों के पास भी है. किसी तरह की कोई कार्यवाही ना होते देख गांव वालों ने स्कूल में डबल ताला लगा दिया है. जिससे चुनाव का कार्य बाधित होने की संभावना है.

क्या कहते हैं ग्रामीण
इस मामले में स्थानीय ग्रामीण माधव सिंह, अतुल सिंह, पंकज सिंह, अजय सिंह आदि लोगों ने बताया कि विद्यालय में प्रतिदिन शाम से देर रात तक शराब और जुआ खेला जाता है. जब मना किया गया तो उल्टा बंदूक दिखा कर ग्रामीणों को धमकाया गया. जिसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई. यहां तक कि रास्ते से गुजर रहे गस्ती पार्टी को भी रुकवा कर इसकी सूचना दी गई.

प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई
बार-बार कहने के बावजूद भी काफी विलंब से लोग आए. जिस वजह से जुआ खेलने वाले तब तक भाग निकले. जिसके बाद लोगों ने थाने में इसकी शिकायत भी की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने आवेदन दिया है. जिसमें चोरी की और विद्यालय में असामाजिक लोगों के शराब और जुआ खेलने की बात कही गई है.

विद्यालय में लगाया ताला
साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला लगाने की भी बात कही है. उक्त मामले में चैनपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और चैनपुर थाने को निर्देश दिया जा रहा है. ताकि उक्त मामले में तत्काल कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.