कैमूर: जिले में परिवहन विभाग की ओर से ओवर लोडिंग वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया चलाया गया. इस अभियान में दस ओवरलोड वाहन जब्त किए गए. जिनसे जुर्माने के रुप में करीब छह लाख पचास हजार रुपए की राशि वसूल की गई.
इसे भी पढ़े: औरंगाबाद सदर अस्पताल में मौत पर हुआ बवाल, परिजनों द्वारा पिटाई करने से नाराज चिकित्सक गए हड़ताल पर
ओवरलोडडे ट्रकों को जब्त कर की गई कार्रवाई
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि एन एच दो पर ओवरलोड वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाकर वाहनों की जांच पड़ताल की गई. इसी दौरान दस ओवरलोड ट्रकों को जब्त कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़े: LNMU के कुलपति को आर्यभट्ट ज्ञान विवि के VC का अतिरिक्त प्रभार, निभाएंगे एक साथ 4 विवि के कुलपति का दायित्व
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर की जा रही जांच
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि कैमूर जिले में यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए विभाग के पदाधिकारी लगातार छोटे-बड़े वाहनों की जांच कर रहे हैं. इसके अलावा जीटी रोड सहित अन्य लिंक मार्गों पर भी पदाधिकारियों की टीम ने ओवर लोडेड वाहनों की जांच पड़ताल का काम अनवरत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले से कोई भी ओवरलोडेड वाहन नहीं गुजर सकेगा. इसके लिए विभाग व प्रशासनिक पदाधिकारियों की पैनी नजर है.
जांच अभियान में परिवहन पदाधिकारी के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया अमृषा वैंस, एसबीआई दिव्य प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.