कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिला के मोहनिया में ट्रक की चपेट में आने से (Road accident in Mohania) दो लोगों की मौत हो गयी. ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक, ई रिक्शा और टेंपो में टक्कर मारी. हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. हादसे की सूचना पहुंची मोहनिया पुलिस और दंगा नियंत्रण वाहन ने घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः Kaimur News: कैमूर में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, 6 मजदूर घायल.. दो गधों की मौत
कैसे हुआ हादसाः मिली जानकारी के अनुसार भभुआ की तरफ से धान लदा ट्रक जा रहा था. अचानक उसका ब्रेक फेल कर गया. मोहनिया चांदनी चौक चौराहे के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया. जिसकी चपेट में बाइक, ई रिक्शा और टेंपो आ गए. जिससे इनमें सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में आधे दर्जन लोग घायल हो गए. एक्सीडेंड के बाद चांदनी चौक के पास काफी लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
इनकी हुई मौतः एक मृतक का नाम भभुआ थाना क्षेत्र के दतिया गांव निवासी 55 वर्षीय ठाकुर प्रसाद जयसवाल बताया जाता है. वह बीमा कंपनी का एजेंट है. बीमा के काम से मोहनिया गए थे, तभी ट्रक की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई. दूसरे मृतक की पहचान रापटगंज निवासी संतोष पासवान की 14 वर्षीय पुत्री हिमांशु कुमारी के रूप में की गयी. मोहनिया के डढ़वा गांव में अपने मामा के घर रहती थी. बाजार करने आई थी जहां ट्रक की चपेट में आ गयी.
मुआवजे की मांगः हादसे की सूचना पर पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे भी मौके पर पहुंची. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि वहा पर आये दिन घटनाएं होती रहती हैं. इसलिए वहां पर कुछ ज्यादा पुलिस बल की ड्यूटी की मांग की है. मृतकों के परिजनों को भी मुआवजा देने की मांग की है.
"एक ट्रक जा रहा था. चांदनी चौक चौराहे के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया. जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. कुछ लोग घायल हैं. लोगों ने बताया कि ट्रक का ब्रेक फेल कर गया था. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. जांच की जा रही है"- लल्लन कुमार, थानाध्यक्ष, मोहनिया