कैमूर (भभुआ) : लिच्छवी भवन में दिवंगत केंद्रीय मंत्री मुनि लाल चौबे की 5वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वदलीय पार्टी के नेताओं ने उनके तैलचित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इस कार्यक्रम का संचालन स्व लाल मुनि चौबे के पुत्र शिशिर चौबे उर्फ पिंटू की तरफ से किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पंचायती राज मंत्री बिहार सरकार के श्री सम्राट चौधरी और खनन एंव भूतत्व मंत्री जनक राम थे साथ ही एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- कैमूर में माकपा माले का धिक्कार मार्च, विपक्षी विधायकों के साथ मारपीट का विरोध
इस कार्यक्रम के तहत उनके द्वारा किये गए कार्यकाल में कार्यों पर प्रकाश डाला गया और उनके पुत्र शिशिर चौबे ने कहा कि पिता जी ने किसी भी पार्टी से सीट को लेकर कोई समझौता नहीं किया. आज के नेता तो सिर्फ कुर्सी के पीछे भागते हैं. शायद यही वजह है कि लोग लाल मुनि चौबे को ईमानदारी की मिसाल मानते थे.