कैमूर: जिले के नुआंव थाना पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सफलता गश्ती के दौरान हाथ लगी है. कुल 27 बोतल शराब के साथ तस्कर को दबोचा गया है. पुलिस तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस कर रही लगातार छापेमारी
बता दें कि कैमूर जिला उत्तर प्रदेश से सटे होने की वजह से शराब विक्रेताओं का एक लंबा जाल बिछा हुआ है. पुलिस इन तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी जिले में शराब का खेफ पहुंच रहा है.
इसे भी पढ़ें: काउंटडाउन शुरू: BJP ने फाइनल किए नाम, जल्द होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार!
एक तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने तस्कर की पहचान भी कर ली है.
27 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नुआंव अखिनी गांव के कृपा शंकर बिंद का पुत्र सोनू कुमार उर्फ सोनू बिंद के रूप में की गई है. तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है. -सुनीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष