कैमूर: जिले के भभुआ अधौरा मुख्य सड़क पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को भगवानपुर पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक मोबाइल और एक हजार रुपये भी बरामद किया है. पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए चरवाहा का रूप धारण कर जंगल में ऑपरेशन चलाया था.
युवक के साथ लूटपाट
भभुआ के वार्ड नं-13 के रोहित कुमार तेलहार कुण्ड घूमकर अपने बाइक से भभुआ आ रहा था. पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने रोहित कुमार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही लुटेरों ने रोहित के पॉकिट से एक मोबाइल फोन और 1400 रुपये छीन लिया. वहीं शातिर लुटेरों ने रोहित को घर जाने के लिए 100 रुपये वापस कर दिया.
दो लुटेरे गिरफ्तार
रोहित कुमार ने इस लूटपाट की घटना को भगवानपुर थाना को दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो शातिर लुटेरे बीरबल मल्लाह और भारत राम को जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन लुटेरों के पास से लूटी गई मोबाइल और एक हजार रुपये बरामद किया है.
पुलिस ने चारवाह का रूप किया धारण
इस मामले में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया की एक व्यक्ति के साथ लूटपाट करने की घटना सामने आई थी. इसको लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक लुटेरा बीरबल मल्लाह एक पेशेवर अपराधी है, जो पहले भी लूटपाट के मामले में जेल जा चुका है. वह अभी हाल-फिलहाल में जेल से छूटकर जमानत पर आया था. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए चरवाहा का रूप धारण कर जंगल में ऑपरेशन चलाया था.