ETV Bharat / state

कैमूर: चरवाहा बनकर पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार - पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया

कैमूर जिले से पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पिछले कुछ दिनों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों को पुलिस ने जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. इन शातिर लुटेरों में से एक लुटेरा पहले भी लूटपाट के मामले में जेल जा चुका है.

police arrested two robbers
दो शातिर लुटेरे हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:04 AM IST

कैमूर: जिले के भभुआ अधौरा मुख्य सड़क पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को भगवानपुर पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक मोबाइल और एक हजार रुपये भी बरामद किया है. पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए चरवाहा का रूप धारण कर जंगल में ऑपरेशन चलाया था.


युवक के साथ लूटपाट
भभुआ के वार्ड नं-13 के रोहित कुमार तेलहार कुण्ड घूमकर अपने बाइक से भभुआ आ रहा था. पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने रोहित कुमार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही लुटेरों ने रोहित के पॉकिट से एक मोबाइल फोन और 1400 रुपये छीन लिया. वहीं शातिर लुटेरों ने रोहित को घर जाने के लिए 100 रुपये वापस कर दिया.


दो लुटेरे गिरफ्तार
रोहित कुमार ने इस लूटपाट की घटना को भगवानपुर थाना को दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो शातिर लुटेरे बीरबल मल्लाह और भारत राम को जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन लुटेरों के पास से लूटी गई मोबाइल और एक हजार रुपये बरामद किया है.


पुलिस ने चारवाह का रूप किया धारण
इस मामले में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया की एक व्यक्ति के साथ लूटपाट करने की घटना सामने आई थी. इसको लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक लुटेरा बीरबल मल्लाह एक पेशेवर अपराधी है, जो पहले भी लूटपाट के मामले में जेल जा चुका है. वह अभी हाल-फिलहाल में जेल से छूटकर जमानत पर आया था. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए चरवाहा का रूप धारण कर जंगल में ऑपरेशन चलाया था.

कैमूर: जिले के भभुआ अधौरा मुख्य सड़क पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को भगवानपुर पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक मोबाइल और एक हजार रुपये भी बरामद किया है. पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए चरवाहा का रूप धारण कर जंगल में ऑपरेशन चलाया था.


युवक के साथ लूटपाट
भभुआ के वार्ड नं-13 के रोहित कुमार तेलहार कुण्ड घूमकर अपने बाइक से भभुआ आ रहा था. पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने रोहित कुमार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही लुटेरों ने रोहित के पॉकिट से एक मोबाइल फोन और 1400 रुपये छीन लिया. वहीं शातिर लुटेरों ने रोहित को घर जाने के लिए 100 रुपये वापस कर दिया.


दो लुटेरे गिरफ्तार
रोहित कुमार ने इस लूटपाट की घटना को भगवानपुर थाना को दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो शातिर लुटेरे बीरबल मल्लाह और भारत राम को जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन लुटेरों के पास से लूटी गई मोबाइल और एक हजार रुपये बरामद किया है.


पुलिस ने चारवाह का रूप किया धारण
इस मामले में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया की एक व्यक्ति के साथ लूटपाट करने की घटना सामने आई थी. इसको लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक लुटेरा बीरबल मल्लाह एक पेशेवर अपराधी है, जो पहले भी लूटपाट के मामले में जेल जा चुका है. वह अभी हाल-फिलहाल में जेल से छूटकर जमानत पर आया था. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए चरवाहा का रूप धारण कर जंगल में ऑपरेशन चलाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.