कैमूर: रामगढ़ प्रखंग क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत शुमार और बड़ौरा से स्वास्थ्य विभाग की टीम बगैर सर्वे किए वापस लौटी गई. रेफरल अस्पताल से मेडिकल टीम स्वास्थ्य सर्वे और एंटीजन टेस्ट कराने शुमार और बड़ौरा गांव पहुंची थी. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. जिसके बाद मेडिकल टीम वापस लौट गई.
यह भी पढ़ें: बिहार से यूपी ले जाये जाने लगे शव, दोनों राज्यों की पुलिस बॉर्डर पर है तैनात
बड़ौरा में सर्वे कराने का मिला है निर्देश
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बड़ौरा में घर-घर सर्वे कराने का निर्देश प्राप्त हुआ था. इस सर्वे करने का उद्देश्य लोगों का स्वास्थ्य जांच तथा संक्रमण का कोई खतरा न हो. इस लिहाज से यहां मेडिकल टीम गई थी. लेकिन यहां के लोगों ने एंटीजन टेस्ट कराने की बात तो दूर सर्वे करने से भी रोक दिए.
जिसके बाद रेफरल अस्पताल के मेडिकल टीम वापस लौट गई.