कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना (Durgavati Police Station) इलाके में एक सीएनजी (CNG) ट्रक बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया. जिस कारण ट्रक में बिजली दौड़ गई और देखते ही देखते उसमें भीषण आग लग गई. इसमें ट्रक के सहचालक की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें - सीतामढ़ी: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक मौत
बता दें कि घटना रविवार शाम करीब पांच बजे नुआंव बाजार इलाके की है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया जाता है कि सीएनजी से चलने वाला ट्रक कबाड़ का सामान लोड करने नुआंव बाजार में पहुंचा था. ट्रक नुआंव बाजार के उत्तरी छोर पर पहुंचा और कबाड़ की दुकान के बगल में गाड़ी खड़ी की. बगल में ही ट्रांसफार्मर लगा था. इसके बाद जैसे ही ड्राइवर ने ट्रक का दरवाजा खोला, वह ट्रांसफार्मर से टकरा गया और देखते ही देखते सीएनजी से चलने वाले ट्रक में आग लग गई.
ट्रक करीब एक घंटे तक ट्रक धू-धूकर जलता रहा. इस दौरान बाजार के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की जुगाड़ में लगे. तभी कुछ लोगों की नजर टंकी पर पड़ी. जहां CNG लिखा देख किसी की हिम्मत नहीं हुई कि ट्रक के पास जाए. वहीं, स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. जहां पुलिस तो मौके पर पहुंची, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते नहीं पहुंच सकी.
इधर, सैकड़ों की संख्या में लोग ट्रक से दो सौ मीटर की दूरी पर जलती ट्रक को देख खौफ में थे. बता दें कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जमानिया निवासी बाबू लाल गुप्ता के रूप में हुई है. जबकि बिजली की चपेट में आए चालक को लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में ले गए. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. चालक भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
यह भी पढ़ें - VIDEO: मुजफ्फरपुर में NH-57 पर ट्रक में लगी भीषण आग, तीन लोग झुलसे