कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में बीते एक सप्ताह से लगातार डायरिया (Diarrhea) का प्रकोप जारी है. गांव सेमरिया में लगातार डायरिया का प्रकोप जारी है. अब तक 50 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. एक व्यक्ति की डायरिया से मौत (Death From Diarrhea) भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम के द्वारा लगातार कैंप करके इलाज के साथ-साथ दवा का वितरण किया जा रहा है. कई लोग ऐसे भी हैं. हैं जो अपना इलाज निजी अस्पताल (Private Hospital) में करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शेखपुरा में डायरिया ने दी दस्तक, हसौड़ी में दो बच्चें सहित एक वृद्ध की मौत
दरअसल जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सेमरिया में बीते एक सप्ताह से लगातार डायरिया का प्रकोप जारी है. 50 से अधिक लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं जिसमें एक व्यक्ति 48 वर्षीय भोला सिंह की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कैंप करके इलाज के साथ-साथ दवा का वितरण कर रही है. इसके बावजूद कई ऐसे लोग हैं जो अपना इलाज निजी चिकित्सालय में करवा रहे हैं.
गुरुवार को भी ग्राम सेमरिया के ही निवासी सूर्य नारायण सिंह उर्फ भाषण सिंह की 16 वर्षीय पुत्री पाना कुमारी डायरिया से पीड़ित होकर, गंभीर स्थिति में चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां उसका इलाज चल रहा है. मरीज के परिजनों ने बताया कि गांव में जलजमाव की स्थिति थी, जैसे-जैसे जलस्तर घट रहा है, वैसे वैसे गांव के लोग डायरिया से संक्रमित हो रहे हैं.
ये भी पढें- छोटे बच्चों के लिए वरदान है, ओ.आर.एस का घोल : विश्व ओ.आर.एस दिवस 2021
काफी संख्या में लोग अपना इलाज निजी अस्पताल में करवा रहे हैं. चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीम के द्वारा भी ग्राम सेमरिया में पहुंचकर इलाज सहित दवाइयों का वितरण किया जा रहा है. चैनपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम सेमरिया में मेडिकल टीम के द्वारा लगातार कैंप किया जा रहा है.
कुछ संक्रमित निजी चिकित्सालय में अपना इलाज करवाने चले गए हैं. उन्हें छोड़कर अन्य और जो गांव में मरीज हैं, उनका इलाज किया जा रहा है. काफी संख्या में लोग स्वस्थ भी हुए हैं. वैसे मरीज जिन की स्थिति गंभीर रही है, उन्हें चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढें- Kaimur News: डायरिया से 2 बहनों की मौत, तीसरी की हालत बिगड़ी तो पहुंची मेडिकल टीम
गुरुवार को भी ग्राम सेमरिया में मेडिकल टीम के द्वारा कैंप करके इलाज के साथ-साथ लोगों के बीच दवा का वितरण किया गया है. ग्राम भगंदा में भी मेडिकल टीम के द्वारा गांव में घूम कर संक्रमण आदि से संबंधित जानकारियां ली गई हैं. संक्रमण नहीं पाए जाने के बावजूद लोगों को जरूरी जानकारियां देते हुए एतिहात के तौर पर दवा का वितरण किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bhagalpur: डायरिया से एक परिवार के 3 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की खानापूर्ति
ये भी पढ़ें- आस्था या अंधविश्वास: देवी-देवता भगाएंगे डायरिया? 3 की मौत के बाद गांव वाले कर रहे पूजा-पाठ