कैमूरः जिले में एक नाबालिग लड़की का फेसबुक हैक कर अश्लील फोटो पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के चाचा ने चांद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें पुलिस की जांच में पता चला था कि लड़की की एफबी आईडी को हरियाणा से हैक कर चलाया जा रहा है.
लड़की के चाचा ने थाने में की थी शिकायत
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चांद प्रखंड की दसवीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की की फेसबुक आईडी को हैक कर उससे अश्लील फोटो पोस्ट की जा रही थी. शिकायत मिलने पर पुलिस जांच में जुटी. कुछ पता चलने पर पुलिस जांच बढ़ाती, तो बदमाश आईडी लॉग आउट कर देता था.
पुलिस की जांच में खुलासा
पुलिस आईटी सेल के साथ जांच में जुटी तो पता चला कि ये सब कुछ हरियाणा से किया जा रहा है, जिसके बाद हरियाणा जाकर मुकेश गोस्वामी नाम के युवक को गिरफ्तार कर कैमूर लाया गया. एसपी ने बताया कि पीड़ित के पिता हरियाणा में काम करते हैं. वहां उन्होंने बेटी के लिए एक मोबाइल खरीदा था. जिसमें व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के लिए फोन मुकेश गोस्वामी को दिया था. इसी क्रम में उसने लड़की का मोबाइल नंबर ले लिया और उसी नंबर से नाबालिग का एफबी हैक कर लिया.