कैमूर (भभुआ): आज विश्व एड्स दिवस (World Aids Day) पर जिला स्वास्थ्य विभाग कैमूर (Health Department Kaimur) ने भभुआ सदर अस्पताल से जागरुकता रैली निकाली. शहर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया. जागरुकता रैली को जिला स्वास्थ्य चिकित्सक पदाधिकारी डॉ मीना कुमारी ने भभुआ सदर अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ें- किसानों को भड़काने का काम कर रही है कांग्रेस: शाहनवाज हुसैन
जागरुकता रैली के मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार एवं स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे. वहीं, इस रैली में चिकित्सकों के साथ में जिला के एएनएम कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया. रैली के दौरान बैनर के माध्यम से लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया गया. यह रैली भभुआ सदर अस्पताल से होकर पटेल चौक से होते हुए एकता चौक से वापस सदर अस्पताल में आकर समाप्त हो गया.
ये भी पढ़ें- ममता बोलीं- अब यूपीए जैसा कुछ नहीं, राहुल के विदेश दौरे पर भी साधा निशाना
सदर अस्पताल के एएनएम कॉलेज में कार्यशाला लगाकर छात्राओं को एड्स के बारे में जानकारी दी गई और उस पर परिचर्चा भी किया गया. वहीं, जिला संचारी रोग पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एड्स जानलेवा एक भयानक बीमारी है जिससे पूरा विश्व प्रभावित है और हमारा भारतवर्ष भी प्रभावित है.
'अभी भारत में एड्स के मरीज लगभग 25 लाख के आसपास हैं. इस बीमारी से हमेशा सुरक्षित रहने के लिए सबसे बड़ा उपाय बचाव है. इसका बचाव तीन तरह से हो सकता है. सबसे पहले यौन संबंधित सुरक्षित अपने आपको रख सकते हैं. दूसरा ब्लड ट्रांसफ्यूजन हो तो सुरक्षित ब्लड ट्रांसफ्यूजन हो और तीसरा मदर से जो बच्चे ट्रांसफ्यूजन होते हैं उसे रोके. इन्हीं तीनों करण से एड्स से बचाव कर सकते हैं. लोगों में जागरुकता हो तो इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है.' - अशोक कुमार सिंह, जिला संचारी रोग पदाधिकारी
ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर तेजस्वी की नीतीश से मांग, 'इसी सत्र में निर्णय ले बिहार सरकार'
'विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल से एएनएम, स्कूल के छात्राओं और एड्स की टीम है उनके नेतृत्व में टीम द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई. रैली निकालने के दौरान लोगों को एड्स से संबंधित जागरूक करने का काम किया गया है.' - डॉ विनोद कुमार,उपाधीक्षक सदर अस्पताल भभुआ
ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने युवा कौशल पर सरकार को दिखाया आईना, मंत्री के लिए जवाब देना हुआ मुश्किल
ये भी पढ़ें- सदन में '65 लाख' पर बवाल.. बीजेपी विधायक ने उठाया सवाल, तो बगल झांकने लगे मंत्री जयंत राज
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP