कैमूर (भभुआ): टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) से लौटे भारतीय कुश्ती टीम (Indian Wrestling Team) के फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर ब्रजेश कुमार (Dr. Brajesh Kumar) के मंगलवार को कैमूर पहुंचने पर लोगों ने जमकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी. डॉक्टर ब्रजेश कुमार की आने की सूचना मिलने पर विधायक सुधाकर सिंह, भरत बिन्द भी मौके पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया. उनसे कैमूर के युवाओं को कुश्ती में मदद करने की मांग की. इस दौरान फिजियो डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने आगे आकर पहलवानों की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- बीजेपी MLA का JDU विधायक को जवाब, कहा- 'डिप्टी सीएम के लिए ना करें अमर्यादित भाषा का प्रयोग'
बता दें कि भभुआ जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले डॉक्टर ब्रजेश कुमार इंडियन कुश्ती टीम के फिजियोथेरेपिस्ट हैं. उनकी देखरेख में भारतीय कुश्ती टीम मैदान में उतरी और सफल भी रही. उनके घर आने की सूचना मिलने पर भारी संख्या में स्थानीय लोग, विधायक और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर उनको बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया.
'सभी कैमूर वासियों और बिहार वासियों को मैं धन्यवाद देता हूं. मैं अभी टोक्यो ओलंपिक से होकर आया हूं. वहां सब कुछ अच्छा रहा. मैं चाहता हूं कि हमारे कैमूर जिले में इस तरह का कुश्ती के खेल का ऑप्शन बनाया जाये. विधायक जी यहां पर हैं, उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि इस दिशा में वे काम करेंगे और माहौल तैयार करेंगे. जो भी पहलवान स्टेट और इंटरनेशनल लेवल पर अपना योगदान देना चाहते हैं. उनके लिए हमसे जो सहयोग हो सकेगा, हम करेंगे.' -डॉक्टर ब्रजेश कुमार,फिजियोथेरेपिस्ट भारतीय कुश्ती टीम
ये भी पढ़ें- नीतीश का लिटमस टेस्ट: पंचायत चुनाव के जरिए खोई जमीन वापस पाना चाहेगी JDU
वहीं, रामगढ़ के विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि ओलंपिक में हमारी भारतीय कुश्ती टीम का जो परफार्मेंस रहा, उस टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ब्रजेश हमारे लिए गौरव का विषय हैं. कुश्ती के खेल में चोट बहुत लगती है. लेकिन फिजियोथेरेपिस्ट 10 मिनट के भीतर खिलाड़ियो को चोट मुक्त करके मैदान में भेज देते हैं. ये चुनौतीपूर्ण कार्य ओलंपिक में हमारे ब्रजेश जी ने किया. हम उनसे यहां के बच्चों के लिए मदद मांगने आये हैं. सरकार से हम सारी सुविधा मुहैया कराएंगे ताकि हमारे यहां के बच्चे भी कुश्ती में आगे जा सकें.
इस दौरान भभुआ के विधायक भरत बिन्द ने उनका स्वागत किया और कहा कि ब्रजेश जी कैमूर में युवाओं की कुश्ती में मदद करने की अपील की गई है. इनके सहयोग से अब यहां के खिलाड़ी भी आगे जाएंगे.