कैमूर (भभुआ): होली में अब एक सप्ताह शेष रह गया है. फागुन माह चढ़ते ही बिहार के कैमूर जिला का भभुआ होलियाना मूड में आने लगा है. फागुन चढ़ते ही गांवों में होली के गीत शुरू हो जाते हैं. होली के मौके पर फगुआ गीत हो और साथ में लवांडा का नाच हो तो होली गीत में चार चांद लग जाता है.
यह भी पढ़ें - इस होली सतर्क रहिएगा, त्योहार में अगर ये काम किया तो नहीं बख्शेगी पुलिस
भभुआ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. स्थानीय भोजपुरी गायक अजय पांडेय के साथ युवा महिला गायिका ने अपने गाने से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आसपास मौजूद लोगों के द्वारा जमकर ताली बजी, लोग घंटों झूमते दिखे.
यह भी पढ़ें - पूर्णिया: ब्रज की तर्ज पर पूर्णिया में खेली गई पुष्प और चंदन की होली
वहीं, भभुआ एबीसीडी डांस के संचालक अनुराज राज ने भोजपुरी होली गीत पर लवांडा जैसे ठुमके लगाए. इस दौरान भोजपुरी लोकगीत कलाकार अजय पांडेय का मानना था कि होली हो लेकिन होली में अश्लीलता न परोसी जाए ऐसा गीत हो, जो अपने घर की मां-बहनें भी सुन देख सकें. इसके साथ ही कैमूर और देश में खुशी-खुशी होली पर्व मनाने की अपील की.