ETV Bharat / state

ब्रिटिशकाल के चांदी का सिक्का दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

ब्रिटिश कालीन सिक्के दिखाकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. हालांकि, पुलिस ने मामला का खुलासा 2 दिन पूर्व किया था. लेकिन, गिरोह का सदस्य पुलिस के हत्थे आज चढ़ा हैं.

गिरफ्तार युवक
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 10:53 PM IST

कैमूर: जिले की पुलिस ने नकली चांदी के ब्रिटिश कालीन सिक्के दिखाकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. हालांकि, पुलिस ने मामला का खुलासा 2 दिन पूर्व किया था. लेकिन, गिरोह का सदस्य शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा.

व्यापारियों ने दी सूचना
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया की बुधवार को उत्तर प्रदेश के दो व्यापारी भरत जायसवाल और अरमान साह के सूचना पर चांद थाना के अंतर्गत खरौली गांव में छापेमारी की गई थी. जहां से ब्रिटिश काल के104 चांदी के सिक्के, 1 लाख 20 हजार के असली नोट, 7 लाख 20 हजार रुपए के 2000 के नकली नोट और दो मोबाइल बरामद किया गया था. अपराधी तो फरार हो गए थे लेकिन, चांदी का सिक्का दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया.

गिरफ्तार युवक

20 आदमी का है गिरोह
चांद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी कर आशिक धोबी की गिरफ्तार की. अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए आशिक धोबी ने बताया कि इस योजना में करीब 20 आदमी का गिरोह है. जिसमें तहसीर धोबी, पिंटू गिरी, संजय धोबी, मनोज राम मुख्य सरगना है.

सिक्का दिखाकर ग्राहक को फंसाते थे
ये गिरोह सुनार से सिक्के खरीदते हैं. इसमें कई दलाल रहते हैं. इन दलालों के माध्यम से सिक्का दिखाकर ग्राहक को फंसाते हैं. यह कह कर कि बाजार से कम कीमत पर देंगे. उसके बाद जैसे ही पैसा लेकर यह ग्राहक लाते थे गिरोह का सदस्य पैसा छीन लेते और धमकाकर भगा देते हैं. नक्सल एरिया होने के कारण लोग चुप रह जाते हैं.

etv bharat
एसपी दिलनवाज अहमद

पहले से हैं मुकदमे दर्ज
इसमें गिरफ्तार अभियुक्त पहले ही चांद थाना में 87/18 के फरारी हैं. जाली नोट के बारे में पूछने पर बताया कि जिस व्यक्ति से सिक्का बेचने की बात की थी. वो तो बड़ा ठग निकला और सिक्कों के बदले नकली नोट दे गया था. इस बात का सत्यापन कैमूर पुलिस ने की है.

कैमूर: जिले की पुलिस ने नकली चांदी के ब्रिटिश कालीन सिक्के दिखाकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. हालांकि, पुलिस ने मामला का खुलासा 2 दिन पूर्व किया था. लेकिन, गिरोह का सदस्य शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा.

व्यापारियों ने दी सूचना
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया की बुधवार को उत्तर प्रदेश के दो व्यापारी भरत जायसवाल और अरमान साह के सूचना पर चांद थाना के अंतर्गत खरौली गांव में छापेमारी की गई थी. जहां से ब्रिटिश काल के104 चांदी के सिक्के, 1 लाख 20 हजार के असली नोट, 7 लाख 20 हजार रुपए के 2000 के नकली नोट और दो मोबाइल बरामद किया गया था. अपराधी तो फरार हो गए थे लेकिन, चांदी का सिक्का दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया.

गिरफ्तार युवक

20 आदमी का है गिरोह
चांद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी कर आशिक धोबी की गिरफ्तार की. अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए आशिक धोबी ने बताया कि इस योजना में करीब 20 आदमी का गिरोह है. जिसमें तहसीर धोबी, पिंटू गिरी, संजय धोबी, मनोज राम मुख्य सरगना है.

सिक्का दिखाकर ग्राहक को फंसाते थे
ये गिरोह सुनार से सिक्के खरीदते हैं. इसमें कई दलाल रहते हैं. इन दलालों के माध्यम से सिक्का दिखाकर ग्राहक को फंसाते हैं. यह कह कर कि बाजार से कम कीमत पर देंगे. उसके बाद जैसे ही पैसा लेकर यह ग्राहक लाते थे गिरोह का सदस्य पैसा छीन लेते और धमकाकर भगा देते हैं. नक्सल एरिया होने के कारण लोग चुप रह जाते हैं.

etv bharat
एसपी दिलनवाज अहमद

पहले से हैं मुकदमे दर्ज
इसमें गिरफ्तार अभियुक्त पहले ही चांद थाना में 87/18 के फरारी हैं. जाली नोट के बारे में पूछने पर बताया कि जिस व्यक्ति से सिक्का बेचने की बात की थी. वो तो बड़ा ठग निकला और सिक्कों के बदले नकली नोट दे गया था. इस बात का सत्यापन कैमूर पुलिस ने की है.

Intro:कैमूर।

पुलिस ने जिले में नकली चांदी के ब्रिटिश कालीन सिक्के दिखाकर लोगों को लूटने और ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है । हालांकि पुलिस ने मामला का खुलासा 2 दिन पूर्व किया था लेकिन गिरोह का सदस्य पुलिस के हत्थे आज चढ़ा हैं।Body: एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया की बुधवार को उत्तर प्रदेश के दो व्यापारी भरत जायसवाल एवं और अरमान साह के सूचना पर चांद थाना के अंतर्गत खरौली गांव में छापामारी की गई थी जहां से ब्रिटिश कालीन 104 चांदी के सिक्के एक लाख बीस हजार के असली नोट 7लाख बीस हजार रुपए के 2000 के नकली नोट एवं दो मोबाइल बरामद किया गया था अपराधी तो फरार हो गए थे लेकिन चांदी का सिक्का दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ था। चांद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम छापामारी में आशीक धोबी पिता तहसीर धोबी गांव खरौली थाना चांद को गिरफ्तार किया गया । उसके द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि इस योजना में करीब 20 आदमी का गिरोह है ।जिसमें तहसीर धोबी,पिंटू गिरी संजय धोबी, मनोज राम मुख्य सरगना है। ये सिक्का किसी-किसी सुनार से खरीदते हैं इसमें कई दलाल रहते हैं दलाल के माध्यम से सिक्का दिखाकर के ग्राहक को फंसाते हैं। यह कह करके कि बाजार से कम कीमत पर देंगे उसके बाद जैसे ही पैसा लेकर यह ग्राहक लाते हैं गिरोह का सदस्य पैसा छीन लेते हैं एवं धमकाकर भगा देते हैं। नक्सल एरिया होने के कारण लोग चुप रह जाते हैं इसमें गिरफ्तार अभियुक्त पहले ही चांद थाना में 87/18 के फरारी हैं, जाली नोट के बारे में पूछने पर बताया कि जो व्यक्ति से ईनलोगों ने सिक्का बेचने की बात की थी,वो तो इनसे बड़ा ठग निकला और सिक्कों के बदले नकली नोट दे गया था इसकी बातों का सत्यापन कैमूर पुलिस द्वारा किया जा रहा है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.