शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी ( Fake IAS ) को गिरफ्तार किया है. फर्जी अधिकारी बनकर उस शख्स ने बलात्कार मामले में आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की थी. लेकिन पुलिस ने उस शातिर को पकड़ लिया. पुलिस ने फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, शख्स खुद को मध्य प्रदेश का अपर मुख्य सचिव गृह बताकर, एसपी पर रेप के आरोपी को छोड़ने का दबाव बना रहा था. पकड़ा गया फर्जी आईएस शख्स बिहार का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- अभी ही दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात से आने वाली ट्रेनें हो गई फुल, दशहरा-दिवाली पर कैसे आएंगे घर?
दरअसल, गुरुवार को शाम में पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर एक कॉल आयी. बात करने वाले व्यक्ति खुद को मध्य प्रदेश का अपर मुख्य सचिव गृह बताया. खुद को मध्यप्रदेश कैडर का आईएस बताने वाले ने जलालाबाद थाने में चल रहे बलात्कार के एक मामले में दो आरोपियों को छोड़ने के निर्देश दिए. साथ ही जांच बदलने के भी निर्देश दिए.
बोलचाल में शक होने पर पुलिस अधीक्षक ने फोन नंबर और लोकेशन की जांच कराई तो फर्जी आईएएस की लोकेशन शाहजहांपुर में ही मिली. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने किरण कुमार चंदेल नाम के युवक को गिरफ्तार किया, जो कि बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला कि किरन कुमार चंदेल थाना जलालाबाद का रहने वाला प्रवेश कश्यप का दोस्त है.
से भी पढ़ें- खाते में पहुंचे सवा करोड़, विजिलेंस के रडार पर औरंगाबाद का ये युवक
प्रवेश कश्यप रेप के मामले में आरोपी है. इसी शख्स को छुड़ाने की पैरवी फर्जी आईएएस द्वारा की जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने फर्जी आईएएस को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इस बात की कड़ाई से पूछताछ कर रही है कि फर्जी आईएस ने अब तक किन-किन लोगों को फोन के जरिए धमकाया है.
वहीं, इस मामले में जिला अधिकारी शाहजहांपुर इंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि गुरुवार को रात 9 बजे शाहजहांपुर एसपी एस. आनंद जब कलक्ट्रेट में मीटिंग में थे, तब उनके के सीयूजी फोन पर कॉल आयी, जिसको उनके पीआरओ ने रिसीव किया.
इसे भी पढ़ें- दिवाली-छठ से दो महीने पहले ट्रेनों में सीटें फुल, स्पेशल गाड़ियों की आस में लोग
फोन करने वाले ने अपने आपको बताया कि मैं ACS होम बोल रहा हूं. मैं मध्य प्रदेश कैडर का IAS अधिकारी हूं. उसके बाद उसने बलात्कार के अभियुक्त को छोड़ने के लिए कहा. उसने कहा कि थाना जलालाबाद में पंजीकृत यौन शोषण के अभियोग में स्थानीय पुलिस द्वारा प्रवेश और राजीव को परेशान कर रही है. जलालाबाद पुलिस से कहें कि इन्हे परेशान न करें.
मीटिंग के बाद जब पीआरओ ने एसपी को ये बताया तो उनको संदेह हुआ और कॉल ट्रेस की गई. जिसके बाद पता चला कि उसकी लोकेशन जलालाबाद थाना क्षेत्र की है. इसके बाद पुलिस ने किरन कुमार सिंह चंदेल और उसके साथी अभियुक्त प्रवेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- दैनिक रेल यात्रियों को यात्रा करने में हो रही परेशानी, ट्रेनों का किराया बढ़ा लेकिन परेशानी जस की तस
पुलिस की पूछताछ में किरन कुमार के बताया कि मेरा मित्र प्रवेश बलात्कार के अभियोग मे फंस गया है, उसे बचाने के उद्देशय से स्वंय को फर्जी IAS बताकर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को फोन किया था. फिलहाल पुलिस ने फर्जी आईएस अधिकारी से पूछताछ में जुटी है.