कैमूर: जिले के चैनपुर 206 विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया. इसके लिए शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी पी कन्नन ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा किया.
हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रचार-प्रसार बंद कर दिया गया है. वहीं मंगलवार को ईवीएम वीवीपैट के अलावा अन्य सामग्री को लेकर मतदान केंद्रों के लिए पीठासीन पदाधिकारी और पुलिस बल रवाना होंगे. पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों की गतिविधि को लेकर एरिया डोमिनेशन के लिए शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी पी कन्नन हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा किया.
जंगलों का जायजा
इस दौरान हेलीकॉप्टर के माध्यम से भगवानपुर, अधौरा, चांद, चैनपुर के पहाड़ी क्षेत्रों में मतदान केंद्रों और मतदान केंद्र के आसपास के जंगलों का जायजा लिया गया. हेलीकॉप्टर के माध्यम से नक्सली गतिविधियों पर नजर रखी गई. विधानसभा के अधिकांश मतदान केंद्र नक्सली क्षेत्र में आते हैं. इसके कारण चैनपुर विधानसभा के सभी बूथों पर आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान सुबह 7 बजे से संध्या 3 बजे तक किया जाएगा. मतदान की समय सीमा भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से निर्धारित की गई है.
पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती
चुनाव के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर भारी मात्रा में पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें चैनपुर, चांद, अधौरा और भगवानपुर प्रखंड के मतदान केंद्र शामिल है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान की प्रक्रिया पूरी होने और ईवीएम के निकल जाने तक हेलीकॉप्टर के माध्यम से कैमूर और रोहतास के पहाड़ी क्षेत्रों में मतदान की स्थिति का लगातार जायजा लिया जाएगा. इस मौके पर डीआईजी पी कन्नन के साथ एएसपी अभियान नितिन कुमार, सीआरपीएफ कमांडर के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.