ETV Bharat / state

बेटी की शादी के लिए बेची जमीन, ठगों ने बुजुर्ग को ही 9 लाख रुपए से अधिक का लगा दिया चूना - etv news

कैमूर में एक बुजुर्ग को जमीन बेचना महंगा (Crime in Kaimur) पड़ गया. जमीन रजिस्ट्री कराने वालों ने जमीन तो लिखवा लिया और पैसा देने के बदले वृद्ध का ही 9 लाख रुपए से अधिक का चूना लगा दिया. पीड़ित को जब इसका एहसास हुआ कि वो ठगा जा चुका है तो वो बैंक मैनेजर के पास गया लेकिन वहां से कोई उसे मदद नहीं मिली तो पुलिस थाने गया, वहां भी उसे कोई सहयाता नहीं मिली तो हार-थककर लोक शिकायत निवारण अधिनियम पहुंचा. जहां पर उसकी सुनवाई हुई. जानें क्या है पूरा मामला.

बुजुर्ग से लाखों रुपये की ठगी
बुजुर्ग से लाखों रुपये की ठगी
author img

By

Published : May 19, 2022, 9:45 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में एक बुजुर्ग से लाखों रुपए शातिरों ने ठग (Criminals Cheated Old Man in Kaimur) लिए. दरअसल रामगढ़ थाना क्षेत्र के बिलासपुर के भटौली गांव निवासी झुलन राम अपनी बेटी की शादी के लिए 4 डिसमिल जमीन ढाई लाख में अफजल अंसारी, शमशाद अंसारी को लिखा था. वृद्धि के अनुसार भूमि लिखने के बाद 21 सितंबर 2021 को उनके बैंक में 8 लाख 5 हजार डालने के नाम पर बैंक जाकर कई जगह हस्ताक्षर करवाया गया. इसी दौरान उनसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के 3 चेक बुक पर धोखे से हस्ताक्षर करा लिया गया और दूसरे दिन बैंक से उनके खाते से 9 लाख 32 हजार रुपये का निकाल लिए गए.

ये भी पढ़ें- नौकरी के नाम पर युवक से ठगी, 3 महीने से दे रहा था झांसा, पीड़ित ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

बुजुर्ग का लाखों का लगाया चूना: मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग जब दूसरे दिन बैंक पहुंचे तो उनको इस घटना की जानकारी हुई लेकिन बैंक शाखा प्रबंधक ने उन्हें थाने भेज दिया. जब वह थाने गए तो प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद ये लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपना मामला दर्ज कराया. जहां सुनवाई के बाद बैंक प्रबंधक समेत अन्य आरोपी के खिलाफ दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि जब पीड़ित थाने में मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन उसे वहां कोई मदद नहीं मिली. आखिरकार पीड़ित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने नहीं की कोई मदद: लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और एसपी की तत्परता से आखिरकार थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश पर संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक और अन्य फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति पर दुर्गावती थाने में 9 मई 2022 को प्राथमिकी दर्ज की गई जिसके बाद 14 मई को लोक शिकायत से मामले का निष्पादन किया गया. लेकिन अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पीड़ित बुजुर्ग ने कहा कि बैंक शाखा प्रबंधक उसी दौरान खाता से निकासी पर रोक लगाते तो उसके पैसे की निकासी नहीं होती. वहीं, इस मामले पर दुर्गावती थनाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई किया जाएगा.

'एक व्यक्ति के द्वारा लोक शिकायत निवारण में केस दर्ज कराया गया है जिसमें जमीन बेचने वाले का ही धोखे से चेक पर हस्ताक्षर करा कर 9 लाख 32 हजार रुपये की निकासी की गई थी. इस मामले में सुनवाई के बाद थाने के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें संबंधित शाखा प्रबंधक समेत अन्य आरोपी शामिल हैं. जिसके बाद 14 मई को वाद का निष्पादन किया गया है..' - संजीत कुमार, लोक जन शिकायत पदाधिकारी

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में बाइक लुटेरे ने OLX का ग्राहक बनकर बुलाया बाजार, टेस्ट ड्राइव के बहाने बुलेट लेकर हुआ फरार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में एक बुजुर्ग से लाखों रुपए शातिरों ने ठग (Criminals Cheated Old Man in Kaimur) लिए. दरअसल रामगढ़ थाना क्षेत्र के बिलासपुर के भटौली गांव निवासी झुलन राम अपनी बेटी की शादी के लिए 4 डिसमिल जमीन ढाई लाख में अफजल अंसारी, शमशाद अंसारी को लिखा था. वृद्धि के अनुसार भूमि लिखने के बाद 21 सितंबर 2021 को उनके बैंक में 8 लाख 5 हजार डालने के नाम पर बैंक जाकर कई जगह हस्ताक्षर करवाया गया. इसी दौरान उनसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के 3 चेक बुक पर धोखे से हस्ताक्षर करा लिया गया और दूसरे दिन बैंक से उनके खाते से 9 लाख 32 हजार रुपये का निकाल लिए गए.

ये भी पढ़ें- नौकरी के नाम पर युवक से ठगी, 3 महीने से दे रहा था झांसा, पीड़ित ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

बुजुर्ग का लाखों का लगाया चूना: मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग जब दूसरे दिन बैंक पहुंचे तो उनको इस घटना की जानकारी हुई लेकिन बैंक शाखा प्रबंधक ने उन्हें थाने भेज दिया. जब वह थाने गए तो प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद ये लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपना मामला दर्ज कराया. जहां सुनवाई के बाद बैंक प्रबंधक समेत अन्य आरोपी के खिलाफ दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि जब पीड़ित थाने में मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन उसे वहां कोई मदद नहीं मिली. आखिरकार पीड़ित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने नहीं की कोई मदद: लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और एसपी की तत्परता से आखिरकार थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश पर संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक और अन्य फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति पर दुर्गावती थाने में 9 मई 2022 को प्राथमिकी दर्ज की गई जिसके बाद 14 मई को लोक शिकायत से मामले का निष्पादन किया गया. लेकिन अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पीड़ित बुजुर्ग ने कहा कि बैंक शाखा प्रबंधक उसी दौरान खाता से निकासी पर रोक लगाते तो उसके पैसे की निकासी नहीं होती. वहीं, इस मामले पर दुर्गावती थनाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई किया जाएगा.

'एक व्यक्ति के द्वारा लोक शिकायत निवारण में केस दर्ज कराया गया है जिसमें जमीन बेचने वाले का ही धोखे से चेक पर हस्ताक्षर करा कर 9 लाख 32 हजार रुपये की निकासी की गई थी. इस मामले में सुनवाई के बाद थाने के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें संबंधित शाखा प्रबंधक समेत अन्य आरोपी शामिल हैं. जिसके बाद 14 मई को वाद का निष्पादन किया गया है..' - संजीत कुमार, लोक जन शिकायत पदाधिकारी

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में बाइक लुटेरे ने OLX का ग्राहक बनकर बुलाया बाजार, टेस्ट ड्राइव के बहाने बुलेट लेकर हुआ फरार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.