कैमूर: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. अपराधी बैखोफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के कैमूर जिले से सामने आ रहा है. जहां भभुआ शहर के अखलासपूर रोड पर बाइक सवार अपराधियों ने एक सीमेंट दुकानदार पर फायरिंग कर दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया.
सीमेंट दुकान चलाता है घायल: मिली जानकारी के अनुसार, घायल भभुआ आजाद नगर निवासी राजवंश प्रसाद का 36 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार है. वहीं, घटना कैमूर जिले के भभुआ शहर के अखलासपूर रोड स्थित पेट्रोल टंकी के सामने घटी है. जहां राजेश पश्चिम आरोही इंटरप्राइजेज नाम से अपना सीमेंट दुकान चलाता है.
सदर अस्पताल में कराया भर्ती: घटना को लेकर जदयू जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि राजेश दुकान पर बैठे हुआ था. तभी बाइक सवार अज्ञात अपराधी वहां आए और अचानक उसपर गोली चला दी. गोली राजेश के सीने में जा लगी. वहीं, घायल होने पर आसपास के लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद वहां से अपराधी बाइक से भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है.
"राजेश अपने दुकान पर रोज की तरह बैठे हुआ था. तभी दो बाइक पर 5 लोग सवार होकर आए. इस दौरान एक बाइक पर बैठे दो लोग नीचे उतरे और गोली चल दी. गोली राजेश से सिने में जा लगी. वहीं, घटना के बाद अपराधी तुरंत वहां से अखलासपुर के रास्ते बाइक से फरार हो गए." - अजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष, जदयू, कैमूर.
इसे भी पढ़े- गोपालगंज में दुकानदार को मारी गोली, जख्मी होने के बाद भी बाइक सवार अपराधियों को खदेड़ा