कैमूर: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है. लेकिन अभी सतर्कता जरूरी है. जिले में भले ही अब कोरोना से मौतों का मामला सामने नहीं आ रहा, लेकिन अभी भी संक्रमित प्रतिदिन मिल रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या जिले में 74 है.
इसे भी पढ़ेंः कैमूर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बारातियों से करवाई उठक-बैठक
जिले में कोरोना के 62 एक्टिव मामले हैं
जानकारी के अनुसार जिले में कुल 2381 लोगों की जांच हुई है में 14 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जबकि 24 घंटों के अंदर 12 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4215 पहुंच हो गई है. जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 4102 पर पहुंच गई है.
जिले में कोरोना से रिकवरी की बाद करें तो ये दर 97.32 प्रतिशत है. जिले में अब तक 6,09,408 लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया है. अभी जिले में कोरोना के 62 एक्टिव मामले हैं.
इसे भी पढ़ेंः 60 लाख खर्च कर 30 साल पहले बनाया अस्पताल, अब बन गया तबेला
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अधौरा में 0, भभुआ में 19, भगवानपुर में 4, चैनपुर में 0, चांद में 2, दुर्गावती में 1, कुदरा में 1, मोहनियां में 13, नुआंव में 8, रामगढ़ में 4 और रामपुर में 4 एक्टिव मामले हैं. इसके अलावा पांच वैसे एक्टिव मामले हैं जो अन्य जिलों के हैं.
1,45,254 लोगों को लगा कोरोना का टीका.
वहीं बात वैक्सीनेशन की करें तो, जिले में अब तक कुल 1,45,254 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें अधौरा में 3853, भभुआ में 27776, भगवानपुर में 8810, चैनपुर में 13449, चांद में 14312, दुर्गावती में 12402, कुदरा में 15304, मोहनियां में 17206, नुआंव में 10956, रामगढ़ में 13877 और रामपुर में 7309 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.