कैमूर(भभुआ): जिले के सभी प्रखंडों में 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर भभुआ सिविल सर्जन अरुण कुमार तिवारी ने आयुष्मान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिले के अलग-अलग गांव और अन्य जगहों पर जाकर लोगों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए जागरूक करेगा.
यह भी पढ़ें - सारण के युवक का आतंकी कनेक्शन, रिटायर शिक्षक के बेटे ने आतंकियों तक पहुंचाई 'MADE IN BIHAR' पिस्टल!
गोल्डन कार्ड बनाने का सुनहरा मौका
सिविल सर्जन ने बताया कि 17 फरवरी से 3 मार्च गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एक पखवाड़ा चलेगा. इस बीच जिन लोगों का जनगणना वर्ष 2011 में किया गया है और जो लोग इस योग्य हैं, उनका गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि प्रखंडों के अलावा जिले की अलग-अलग पंचायत में भी का कैंप लगाया जाएगा और लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा.
निशुल्क बनेगा गोल्डन कार्ड
बात दें कि कार्यपालक सहायकों द्वारा लाभुकों का गोल्डन कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा. इसके अलावा जो लोग वसुधा केंद्र पर अपना गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते हैं. वहां भी उनका कार्ड आसानी से बन जाएगा, लेकिन उन्हें वहां गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए 30 रुपये देना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें - पटना: अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का हुआ शुभारंभ, DM ने किया निरीक्षण
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत जिन लोगों के पास गोल्डन कार्ड है. ऐसे लोगों का सरकारी हॉस्पिटल या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल सभी जगह पर 5 लाख तक का फ्री इलाज करने की व्यवस्था है. यह सुविधा परिवार के सभी सदस्यों को मिलेगी.