कैमुर (भभुआ): अपनी नौ सूत्री मांगों के सर्मथन में आशा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ गोपगुट की अपील पर हज़ारों की संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलूस निकाल कर मार्च किया.
आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने 1 हजार मानदेय देने कि बात कही थी. लेकिन आज तक नहीं मिला. जब तक हमें सरकारी कर्मी का दर्जा और सरकारी कर्मी का मानदेय नहीं मिल जाता है हमारा आंदोलन जारी रहेगा. वहीं आशा कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने सिविल सर्जन से मिलकर अपनी नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.
सिविल सर्जन ने समर्थन का दिया आश्वासन
सिविल सर्जन ने आशा प्रतिनिधि मंडल से अपने स्तर से मांगों का पूरा करने और अन्य मांगों के संबंध में सरकार को पत्र भेजने का आश्वासन दिया है. ज्ञापन सौंपने वालों में संघ की शब्या पांडेय, नजमा खातून, रबिया बीबी, कमलेश देवी और मोरध्वज सिंह शामिल थे.