कैमूरः बिहार के कैमूर लूट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two accused arrested in robbery case ) किया है. भभुआ थाना क्षेत्र के मनिहारी बाजार में कबाड़ी व्यापारी से हुए 3 लाख की लूट कांड के मामले में और दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में 4 लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं एक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों में चैनपुर थाना क्षेत्र के फकराबाद गांव निवासी अमित कुमार तथा चैनपुर के असलम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः कैमूर में दो लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
23 फरवरी को हुई थी लूटः इस मामले में 25 हजार रुपया भी बरामद किया गया. जबकि दो बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है. वही इससे पहले चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में एसडीपीओ सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता करके जानकारी दी कि बीते 23 फरवरी को मनिहारी बस स्टैंड से बदमाशो द्वारा कट्टा के बल पर मारपीट करते हुए एक कबाड़ी व्यवसायी असलम अंसारी से 3 लाख रुपये की लूट कर की गई थी.
चार लोग इस मामले में पहले हो चुके हैं गिरफ्तारः लूट के बाद पीड़ित कबाड़ व्यवसायी ने भभुआ थाना में 24 फरवरी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद कैमूर एसपी के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद 4 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और उनके पास से भी 63 हजार रुपये बरामद किया गया था और अभी गिरफ्तार अमित कुमार के पास से 25 हजार रुपया बरामद किया गया है. इस मामले 3 मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है. अब गिरफ्तार दोनों लोगों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत के लिए भेजा जा रहा है.
"23 फरवरी को मनिहारी बस स्टैंड से बदमाशो द्वारा कट्टा के बल पर मारपीट करते हुए एक कबाड़ी व्यवसायी असलम अंसारी से 3 लाख रुपये की लूट कर की गई थी. 4 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और उनके पास से भी 63 हजार रुपये बरामद किया गया था और अभी गिरफ्तार अमित कुमार के पास से 25 हजार रुपया बरामद किया गया है" - सुनील कुमार सिंह, डीएसपी भभुआ