ETV Bharat / state

कैमूर में सात लाख की फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कैमूर में फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने हत्यारोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

crime in kaimur
crime in kaimur
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 8:37 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 9:02 PM IST

कैमूरः बिहार के कैमूर में एक बच्चे की हत्या (Child Murder in Kaimur) कर दी गई है. पड़ोसी ने फिरौती के लिए उसका अपहरण कर हत्या (Kidnapping for Ransom) कर दी. मामला मोहनियां थाना क्षेत्र स्थित शहरी इलाके के वार्ड नम्बर 15 का है. बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम कर शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

इन्हें भी पढ़ें- राजद प्रवक्ता ने लेडी सिंघम पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- 'लिपि सिंह के खिलाफ मेरे पास है सबूत'

मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चे के पिता फौज में हैं और मां शिक्षिका हैं. परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है. पड़ोस में रहने वाले अविनाश यादव आर्थिक रूप से कमजोर है और पीड़ित परिवार से पुरानी रंजीश थी. सात लाख रुपये फिरौती के अविनाश यादव ने शुक्रवार को बच्चे का अपहरण कर लिया. आरोपी ने जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद बच्चे का गला दबा दिया. इसके बाद परिवार वालों को किसी के द्वारा अपहरण की जानकारी दी गई. मामले में परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी.

फिरौती के लिए बच्चे का हत्या

शिकायत मिलने के बाद एसपी के आदेश पर एक टीम गठित की गई. टीम में मोहनियां डीएसपी, थानाध्यक्ष, डीआयु के अधिकारी को शामिल किया गया. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पड़ोसी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इस दौरान आरोपी पड़ोसी ने अपराध स्वीकार लिया. आरोपी ने बताया कि पैसे के लालच में उसने बच्चे की हत्या कर दी.

इन्हें भी पढ़ें- कोरोना के गहराते संकट के बीच बिहार आ रही केंद्रीय टीम, जानिए वजह...

मृतक बच्चे के पड़ोसी अक्षबर सिंह ने बताया कि मामला शुक्रवार की शाम 4 से 5 बजे की है. पड़ोस में रहने वाले अविनाश यादव ने बताया कि कुछ लोग कार से बच्चे का अपहरण कर ले गए हैं, जबकि उसने खुद इस घटना को अंजाम दिया था. वह दूसरे पर आरोप लगा रहा था. जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि बच्चे की हत्या की है. ऐसे आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

मोहनियां डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि शुक्रवार शाम को मोहनियां थाना को सूचना मिली कि एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. एसपी के आदेश पर तत्काल एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई तो पता चला कि मृतक के पड़ोसी अविनाश यादव ने ही अपहरण के बाद हत्या की साजिश रची थी. उसने खुद स्वीकार किया कि पैसे की लालच और पूर्व की रंजिश में इतनी बड़ी घटना का अंजाम दिया. घटनास्थल से मृतक के चपल, घटना में प्रयुक्त रूमाल, लैपटॉप, प्रिंटर और मोबाइल बरामद किया गया है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



कैमूरः बिहार के कैमूर में एक बच्चे की हत्या (Child Murder in Kaimur) कर दी गई है. पड़ोसी ने फिरौती के लिए उसका अपहरण कर हत्या (Kidnapping for Ransom) कर दी. मामला मोहनियां थाना क्षेत्र स्थित शहरी इलाके के वार्ड नम्बर 15 का है. बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम कर शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

इन्हें भी पढ़ें- राजद प्रवक्ता ने लेडी सिंघम पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- 'लिपि सिंह के खिलाफ मेरे पास है सबूत'

मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चे के पिता फौज में हैं और मां शिक्षिका हैं. परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है. पड़ोस में रहने वाले अविनाश यादव आर्थिक रूप से कमजोर है और पीड़ित परिवार से पुरानी रंजीश थी. सात लाख रुपये फिरौती के अविनाश यादव ने शुक्रवार को बच्चे का अपहरण कर लिया. आरोपी ने जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद बच्चे का गला दबा दिया. इसके बाद परिवार वालों को किसी के द्वारा अपहरण की जानकारी दी गई. मामले में परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी.

फिरौती के लिए बच्चे का हत्या

शिकायत मिलने के बाद एसपी के आदेश पर एक टीम गठित की गई. टीम में मोहनियां डीएसपी, थानाध्यक्ष, डीआयु के अधिकारी को शामिल किया गया. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पड़ोसी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इस दौरान आरोपी पड़ोसी ने अपराध स्वीकार लिया. आरोपी ने बताया कि पैसे के लालच में उसने बच्चे की हत्या कर दी.

इन्हें भी पढ़ें- कोरोना के गहराते संकट के बीच बिहार आ रही केंद्रीय टीम, जानिए वजह...

मृतक बच्चे के पड़ोसी अक्षबर सिंह ने बताया कि मामला शुक्रवार की शाम 4 से 5 बजे की है. पड़ोस में रहने वाले अविनाश यादव ने बताया कि कुछ लोग कार से बच्चे का अपहरण कर ले गए हैं, जबकि उसने खुद इस घटना को अंजाम दिया था. वह दूसरे पर आरोप लगा रहा था. जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि बच्चे की हत्या की है. ऐसे आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

मोहनियां डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि शुक्रवार शाम को मोहनियां थाना को सूचना मिली कि एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. एसपी के आदेश पर तत्काल एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई तो पता चला कि मृतक के पड़ोसी अविनाश यादव ने ही अपहरण के बाद हत्या की साजिश रची थी. उसने खुद स्वीकार किया कि पैसे की लालच और पूर्व की रंजिश में इतनी बड़ी घटना का अंजाम दिया. घटनास्थल से मृतक के चपल, घटना में प्रयुक्त रूमाल, लैपटॉप, प्रिंटर और मोबाइल बरामद किया गया है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



Last Updated : Dec 25, 2021, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.