कैमूर: जिले के कुदरा प्रखंड के लालापुर स्थित एक निजी स्कूल में 11 हजार वोल्ट बिजली की चपेट में आने से क्लास नौ के दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे बच्चे का इलाज वाराणसी में किया जा रहा है.
इलाज के दौरान चंदन की हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार बच्चे रोज की तरह स्कूल पढ़ने गए हुए थे. लेकिन अचानक विद्यालय परिसर के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली की तार की चपेट में आ गए. घटना के वक़्त दोनों बच्चे स्कूल परिसर में ही थे. बच्चों का नाम आदित्य कुमार और चंदन कुमार बताया जा रहा है. आदित्य का इलाज वाराणसी में किया जा रहा है. जबकि चंदन की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई.
फर्जी तरीके से संचालित हो रहे विद्यालयों पर होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्या नारायण ने बताया कि उन्हें पता चला है कि कुदरा स्तिथ लालापुर के एक प्राइवेट स्कूल में बिजली की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. शिक्षा विभाग द्वारा जांच के लिए एक टीम भेजी गई है. स्कूल शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त नहीं है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले में फर्जी तरीके से संचालित हो रहे सभी विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी. दुर्घटना जिस विद्यालय की है, रिपोर्ट आने में बाद उस विद्यालय को सील तक किया जा सकता है.
गुस्साए लोगों ने एनएच-2 को किया जाम
दुर्घटना की बात जैसे ही लोगों को पता चली, लोगों ने एनएच-2 को जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे. जिसके बाद प्रशासन के काफी समझाने के बाद जाम हटाया गया. इस दौरान करीब 2 घंटे तक लोगों ने एनएच-2 पर हंगामा किया.