कैमूर: बिहार में कैमूर के नवोदय विद्यालय में 1 छात्र समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें स्कूल के शिक्षक और स्टाफ के लोग शामिल है. फिलहाल संक्रमितों को स्कूल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. और छात्रों समेत सभी स्टाफ की भी कोरोना जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, नवोदय विद्यालय के प्रचार्य का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही विद्यायल के कई कर्मी के परिवार के लोग भी कोरोना संक्रमित है.
ये भी पढ़ें: कटिहार: शराब के धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, ASI समेत तीन महिला पुलिसकर्मी जख्मी
अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एके दास ने बताया कि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ राहा है. जिसके गिरफ्त में नवोदय विद्यालय चौरसिया भी आया है. लक्षण पाए जाने पर यहां के शिक्षक और छात्रों की दो दिन जांच की गई. जिसमें 13 कोरोना पॉजिटिव मिले. इसे देखते हुए अस्पताल की टीम ने विद्यालय परिसर में कैम्प लगाकर सभी शिक्षक और विद्यार्थियों की जांच की, जिसमें कोई भी नया पॉजिटिव नहीं मिला.