जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद गया-पटना रेल खंड पर एक बड़ा हादसा हुआ. जहां ट्रेन की चपेट में आने से दो शख्स की मौत हो गई. घटना बिशुनगंज मोहल्ले के समीप की है. आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों व्यक्ति एक साथ में जा रहे थे. एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक को पार करने लगे. तभी विपरीत दिशा से ट्रेन आ गई. उसी को बचाने में दूसरा व्यक्ति भी दौड़कर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. जिससे दोनों शख्स की ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दोनों व्यक्ति की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: VIDEO: जहानाबाद में शख्स ने चलती ट्रेन के आगे लगाई मौत की छलांग, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना
जहानाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से मौत: घटना की सूचना रेल थाने के पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया. रेल थानाध्यक्ष मुन्नू कुमार ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है. आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी विपरीत दिशा से पैसेंजर ट्रेन आ रही थी. जिसके चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.
शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस: उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस अपने स्तर से पहचान करने में जुटी हुई है. मृतक व्यक्ति का फोटो सभी थाने को भेज दी गई है. दोनों की फोटो को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है. जिससे दोनों व्यक्ति की पहचान हो सके. शहर स्थित रेलवे ट्रैक पर लगातार हादसे हो रहे हैं.
"पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की की मौत हो गई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. दोनों शवों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है." -मुन्नू कुमार, रेल थानाध्यक्ष