ETV Bharat / state

जहानाबाद: निजी स्कूल संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर दिया एकदिवसीय धरना - जहानाबाद में निजी स्कूल के संचालकों का धरना प्रदर्शन

कोरोना महामारी के कारण निजी स्कूलों के बंद होने से स्कूल के संचालकों को काफी परेशानी हो रही है. वो सभी आर्थिक समस्या से गुजर रहे हैं. इसी कारण से उन लोगों ने सरकार से मदद करने की अपील की है.

private school operators give one-day strike to their demands in jehanabad
अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन करते निजी स्कूल के संचालक
author img

By

Published : May 28, 2020, 8:26 PM IST

जहानाबाद: जिले में निजी स्कूलों के संचालकों ने बिहार पब्लिक स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसओएसएल के आह्वान पर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया. इस धरना के जरिए प्रिंसिपलों ने सरकार से आरटीआई के बकाया पैसों की भुगतान करने के मांग की. साथ ही सरकार से निजी विद्यालय की ओर ध्यान देने की अपील की.

इस धरना प्रदर्शन के दौरान स्कूल के संचालकों ने बताया कि देश में मार्च से ही लॉकडाउन लगा है. सारा रोजगार और धंधा बंद है. सरकार की ओर से लोगों की कुछ ना कुछ मदद की जा रही है. लेकिन निजी स्कूलों के प्रति सरकार उदासीन रवैया अपना रही है. इससे निजी स्कूलों के संस्थापक काफी परेशान हैं.

private school operators give one-day strike to their demands in jehanabad
अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते निजी स्कूल के संचालक

सरकार से लोन माफ करने की अपील
इसके अलावे उन्होंने बताया कि हमसब लोन लेकर विद्यालय में गाड़ी खरीदे हैं. टैक्स का भार, रोड टैक्स का भार और ऊपर से बैंक के कर्ज की वजह से हमें काफी परेशानी हो रही है. इसलिए हमसब सरकार से मांग करते हैं कि हमारा लोन माफ कर दिया जाए. साथ ही रोड टैक्स में छूट दी जाए. सरकार की ओर से हमें कुछ मदद किया जाए.

private school operators give one-day strike to their demands in jehanabad
जानकारी देते निजी स्कूल के संचालक

स्कूलों के संचालकों ने जताई चिंता
निजी स्कूलों के संचालकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि सरकार तो कुछ मदद नहीं कर रही और ऊपर से आरटीआई का जो पैसा सरकार के पास बकाया है वो भी नहीं दे रही है. इसके अलावा उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि 3 महीने से स्कूल बंद है और आगे भी कितने दिनों तक बंद रहेगा इसका पता नहीं है. वहीं, स्कूल के स्टाफों का खर्चा और जरूरी खर्चा हो रहा है. लेकिन कोई आमदनी नहीं हो रहा है. कई अभिभावक बकाया फीस भी नहीं दे रहे हैं.

आर्थिक मदद करने की मांग
निजी स्कूल के संचालकों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हमें आर्थिक मदद की जाए. क्योंकि इस लॉकडाउन के कारण हम सबों की आर्थिक स्थिति चर्मरा गई है.

जहानाबाद: जिले में निजी स्कूलों के संचालकों ने बिहार पब्लिक स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसओएसएल के आह्वान पर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया. इस धरना के जरिए प्रिंसिपलों ने सरकार से आरटीआई के बकाया पैसों की भुगतान करने के मांग की. साथ ही सरकार से निजी विद्यालय की ओर ध्यान देने की अपील की.

इस धरना प्रदर्शन के दौरान स्कूल के संचालकों ने बताया कि देश में मार्च से ही लॉकडाउन लगा है. सारा रोजगार और धंधा बंद है. सरकार की ओर से लोगों की कुछ ना कुछ मदद की जा रही है. लेकिन निजी स्कूलों के प्रति सरकार उदासीन रवैया अपना रही है. इससे निजी स्कूलों के संस्थापक काफी परेशान हैं.

private school operators give one-day strike to their demands in jehanabad
अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते निजी स्कूल के संचालक

सरकार से लोन माफ करने की अपील
इसके अलावे उन्होंने बताया कि हमसब लोन लेकर विद्यालय में गाड़ी खरीदे हैं. टैक्स का भार, रोड टैक्स का भार और ऊपर से बैंक के कर्ज की वजह से हमें काफी परेशानी हो रही है. इसलिए हमसब सरकार से मांग करते हैं कि हमारा लोन माफ कर दिया जाए. साथ ही रोड टैक्स में छूट दी जाए. सरकार की ओर से हमें कुछ मदद किया जाए.

private school operators give one-day strike to their demands in jehanabad
जानकारी देते निजी स्कूल के संचालक

स्कूलों के संचालकों ने जताई चिंता
निजी स्कूलों के संचालकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि सरकार तो कुछ मदद नहीं कर रही और ऊपर से आरटीआई का जो पैसा सरकार के पास बकाया है वो भी नहीं दे रही है. इसके अलावा उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि 3 महीने से स्कूल बंद है और आगे भी कितने दिनों तक बंद रहेगा इसका पता नहीं है. वहीं, स्कूल के स्टाफों का खर्चा और जरूरी खर्चा हो रहा है. लेकिन कोई आमदनी नहीं हो रहा है. कई अभिभावक बकाया फीस भी नहीं दे रहे हैं.

आर्थिक मदद करने की मांग
निजी स्कूल के संचालकों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हमें आर्थिक मदद की जाए. क्योंकि इस लॉकडाउन के कारण हम सबों की आर्थिक स्थिति चर्मरा गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.