जहानाबाद: जिले में दीपावली को लेकर बाजारों में काफी रौनक दिख रही है. लोग अपने जरूरत के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदारों ने भी अपने दुकानों को बेहतर तरीके से सजाया है. सुबह से ही बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही है.
इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामानों के दुकानों में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है. आज दीपावली के दिन लोग भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं. लोग अपने घरों के बाहर चाइनीज लाईट्स लगाकर घरों को रौशन किये हुये हैं. हालांकि सामानों की कीमत बढ़ जाने से कुछ परेशानी जरूर है लेकिन फिर भी लोग खरीदारी में पीछे नहीं हट रहे. वहीं इस बार जिला प्रशासन ने पटाखा पर रोक लगा दिया है. जिस कारण से बच्चों में मायूसी जरूर है.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि दीपावली में लावा-मूढ़ी का भी महत्त्व बहुत होता है. इस दिन बहने घरौंदा के पास कुल्हिया-चुकिया में लावा-मूढ़ी भरती हैं और अपने भाईयों को देती हैं. दीपावली को लेकर सुबह से देर रात तक चहल पहल रहती है. बीते दिनों शहर में तनाव की वजह से दुकानदार और ग्राहक दोनों सहमे हुए थे. हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से शांति-व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है. जिससे लोग खुश हैं.