जहानाबादः जिला पदाधिकारी रिची पांडे गुरुवार को घोसी थाना क्षेत्र में क्रॉप कटिंग (DM Did Crop Cutting Cn Jehanabad) की शुरुआत की. जब डीएम सूट-बूट पहन हाथ में हंसिया लेकर खेत पहुंचे तो लोग हैरान हो गए. उन्होंने धान काटकर क्रॉप कटिंग (Crop Cutting In Jehanabad) की शुरुआत की. मौके पर बीडीओ वीरेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि आज किसानों को नई तकनीकी से खेती करने की आवश्यकता है. नई तकनीकी से अगर किसान खेती करेंगे तो कम लागत में अधिक मुनाफा होगा.
यह भी पढ़ेंः जब SDM ने खुद उठाया हसुआ… और शुरू कर दी गेहूं की कटाई
बिचौलियों माध्यम से धान नहीं बेचेंः उन्होंने किसानों से अपील की है कि कोई भी किसान बिचौलियों माध्यम से धान बेचने का काम नहीं करेंगे. इसीलिए सभी पंचायतों में पैक्स में धान की खरीदारी शुरू कर दी गई है. इसलिए सभी किसान पैक्स में ही धान देकर उचित दाम प्राप्त करें. कृषि विभाग के उपस्थित पदाधिकारियों से डीएम ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे योजना की जानकारी ली. किसानों से सरकारी अनुदान राशि से बीज उपलब्ध होने के बारे में जानकारी ली. किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा ऑनलाइन कर अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है.
अधिक उपज ध्यान देने की जरूरतः डीएम ने कहा कि अधिक उपज के लिए किसानों को ध्यान देना चाहिए. किसानों से किसी भी हाल में खेत में पराली नहीं जलाने की अपील की. अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़े गए तो ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्रॉप कटिंग के बाद एक हेक्टर में 64 क्विंटल धान की उपज बताया गया है. उन्होंने कहा कि सुखाड़ बाद भी धान की अच्छी फसल हुई है.
'' किसान अच्छी फसल के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल करें ताकि अधिक मुनाफा हो सके. वैज्ञानिकों के द्वारा जो नए सुझाव दिए जा रहे हैं उसपर अमल करे. साथ ही किसाने से अपील है कि खेत में पराली को नहीं जलाए इससे खेत की उर्रवरा शक्ति खराब होगी.'' -रिची पांडे, डीएम, जहानाबाद