जहानाबादः जिले में सही व्यवस्था नहीं होने की वजह स्कूलों की स्थिति बदहाल है. यहां के कई स्कूल चाहरदीवारी नहीं होने की वजह से असामाजिक तत्वों की शरणस्थली बन गए हैं. जहानाबाद का काको प्लस टू हाई स्कूल का कुछ यही हाल है.
टूटा है बाउंड्री वॉल
जिले के काको प्लस टू हाई स्कूल की बाउंड्री वॉल टूट गई है. जिससे शाम होते ही स्थानीय लोग अपने मवेशी बांध देते हैं. साथ ही जगह-जगह उनका चारा फैला दिया जाता है. स्कूल के हेडमास्टर वीरेश दास ने बताया कि पास में खेल का मैदान होने से शरारती बच्चों ने कई जगह से बाउंड्री वॉल तोड़ दिया है.
अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला
प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल परिसर में बने कई टॉयलेट और कमरे की खिड़की भी तोड़ दी गई है. उन्होंने बताया कि स्कूल में बाउंड्री के निर्माण को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई गई. लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है.
प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार
वहीं, इस संबंध में में शिक्षा विभाग के विद्यानंद सिंह ने बताया कि वैसे स्कूल जिनमें बाउंड्री नहीं है. वहां मनरेगा योजना के तहत बाउंड्री का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खेती से संबंधित कार्य के साथ स्कूल के काम भी कराए जाएंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इससे प्रवासी मजदूरों को रोजगार भी मिल जाएगा.
मूलभूत सुविधाओं की कमी
बता दें कि राज्य में कई जिलों के सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है. जिससे स्कूल के भवन में स्थानीय लोग कब्जा करके अपने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करते हैं.