जहानाबाद: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण बिहार में 31 जुलाई लॉकडाउन लागू है. वहीं, जिले में पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए लगातार सड़कों पर मुस्तैद है. इसी क्रम में अरवल मोड़, काको मोड़ और अंबेडकर चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती बरती गई.
बता दें कि सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में यह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को घरों में रहने की अपील की गई. वहीं, कुछ लोग जो नियमों को नहीं मान रहे थे, उनके खिलाफ सख्ती की गई. साथ ही कई लोगों का चालान काटा गया. लॉकडाउन के कारण निजी वाहनों का परिचालन बंद है. फिर भी कुछ टेंपू वाले सवारी लेकर जा रहे थे, उसे रोककर उठक-बैठक कराया गया. साथ ही चेतावनी देकर छोड़ा गया.
293 एक्टिव केस
बताया जा रहा है कि जिले में कोरोना संदिग्ध कुल 7649 व्यक्तिओं का सैम्पल जांच की गई है. जिसमें 6730 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. वहीं, अभी भी 129 सैम्पल की जांच परिणाम पेंडिग है. 496 व्यक्तिों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब 293 ऐक्टीव केस है.