जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में सड़क हादसा (Road Accident In jehanabad) हुआ है. मखदुमपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक से जा रहा सीआरपीएफ जवान बाइक समेत छरियारी पुल से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके साथ ही एक अन्य युवक घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में सड़क हादसा: तेल का टैंकर फटा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
पुल से गिरकर सीआरपीएफ जवान की मौत: यह मामला जहानाबाद के छरियारी गांव के पुल के पास का है. जहां मखदुमपुर से लौटते हुए दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर छरियारी स्थित पुल से नीचे गिर गए. इस हादसे में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. इसके साथ ही एक और युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सीआरपीएफ जवान को मृत घोषित कर दिया.
छुट्टी पर घर आया था सीआरपीएफ जवान: परिजनों ने बताया है कि सीआरपीएफ जवान सुजीत कुमार जम्मू कश्मीर में पदस्थापित था. कुछ दिनों पहले ही वापस छुट्टी पर आया हुआ था. आज ही सुबह में मोटरसाइकिल से अपने भाई को मखदुमपुर स्टेशन छोड़ने गया था. जहां से वापस आते समय छरियारी पुल के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल समेत पुल के नीचे गिर गया. सीआरपीएफ जवान के पुल के नीचे गिरने के बाद घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि एक अन्य युवक छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सीआरपीएफ के जवान सुजीत कुमार के शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. उसके बाद मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कई बच्चों को कुचला, 8 की मौत