जहानाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनितिक दल चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में हुलासगंज के हाई स्कूल मैदान में एक चुनावी सभा का संबोधन किया. चुनावी सभा की अध्यक्षता राजीव नयन ने किया. उन्होंने कहा कि हमने बिहार को विकास के अगले पायदान पर खड़ा करने का काम किया है.
जनता के लिए किया है विकास
सीएम ने कहा कि 2005 में जनता जनार्दन के आशीर्वाद से सीएम को बिहार की बागडोर मिली थी तो उस समय नरसंहार बत्तर कानून व्यवस्था थी. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे देखने को मिलता थे. जब से हमने शासन की बागडोर अपने हाथ में ली है तब से कोई भी नरसंहार और जातीय दंगा नहीं हुआ है. पहले लड़कियां घर से बाहर निकलने में डरती थी. वहीं आज बिहार में बड़े शान से सड़कों पर निकलकर स्कूल और कॉलेज जा रही हैं. विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग अपने परिवार को बढ़ाने का काम किए हैं. वहीं लोग आज बिहार में विकास की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में मैंने विकास किया है. इसके पहले चुनाव में जनता से वादा किया था कि हर घर में नल जल का पानी होगा. उसका काम लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है. बाकी बचे हुए काम जल्द पूरे किए जाएंगे. पूरे राज्य में हर घर में बिजली पहुंचा दी गई है. सीएम ने कहा कि अगर फिर मुझे मौका मिला तो हर एक गांव में सोलर प्लेट से बिजली निर्माण कर गांव को रात दिन बिजली उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा स्वास्थ्य शिक्षा हर क्षेत्र में विकास हुआ है सभी गांव को बाईपास का निर्माण कराया जाएगा.
कुछ लोग मेरे खिलाफ दें रहे हैं बयान
सीएम ने कहा कि कुछ लोग मेरे खिलाफ बयान देते रहते हैं. लेकिन में उनकी परवाह नहीं करता. हमारी सरकार काम में विश्वास करती है. जनता से अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि घोसी विधानसभा के प्रत्याशी राहुल शर्मा को आप लोग समर्थन दे रहे हैं या नहीं इस पर जनता की ओर से हाथ उठाकर अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री ने राहुल शर्मा को माला पहनाकर विजय का आशीर्वाद दिया. इस सभा में भवन और निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी पूर्व सांसद जगदीश शर्मा मौजूद रहे.